मुरैना के नवागत कलेक्टर श्री बक्की कार्तिकेयन ने पदभार संभाला - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

मुरैना के नवागत कलेक्टर श्री बक्की कार्तिकेयन ने पदभार संभाला


नवागत कलेक्टर श्री बक्की कार्तिकेयन ने शुक्रवार को पूर्वान्ह में कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। श्री कार्तिकेयन भारतीय प्रशासनिक सेवा 2012 बैच के अधिकारी हैं। निवृत्तमान कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नवागत कलेक्टर श्री कार्तिकेयन को चार्ज सौंपा। इसके बाद कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि शासन ने ऐसी विषम परिस्थिति में मुझे भेजा है। यहां पर नियंत्रण करने के लिये मैंने कार्यभार संभाल लिया है। पिछले कुछ दिनों में यहां पर घटनायें हुईं है, उसके निष्कर्ष के लिये मैं शासन की प्राथमिकता से कार्य करूंगा। मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाली योजनाओं में बेहतर कार्य करूंगा। जिले में रेत उत्खनन, अवैध शराब विक्रय आदि पर हम खरें उतरेंगे.

मुरैना कलेक्टर :  श्री बक्की कार्तिकेयन


मुरैना कलेक्टर :  श्री बक्की कार्तिकेयन