पीईबी के परीक्षा नियंत्रक भदौरिया की कोरोना से मौत - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

पीईबी के परीक्षा नियंत्रक भदौरिया की कोरोना से मौत

 प्रोफेशनल (पीईबी) के परीक्षा नियंत्रक


प्रोफेशनल (पीईबी) के परीक्षा नियंत्रक एकेएस भदौरिया 64 उम्र में कोरोना में इलाज के चलते मौत हो गई। उनका इलाज 10 जनवरी से चिरायु मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। भदौरियों को 70 फीसदी से ज्यादा लंग्स इंफेक्शन था। इसका इलाज मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स कर रहे थे।नएग्जामिनेशन बोर्ड मृतक एकेएस भदौरिया के बेटे प्रखर भदौरिया ने बताया कि पिछले कई दिनों से पापा आईसीयू में थे।

प्रोफेशनल (पीईबी) के परीक्षा नियंत्रक


लगातार उनकी तबीयत खराब होती जा रही थी। मंगलवार रात को उनकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी। रात में उनका निधन हो गया। बुधवार को उनका अंतिम संस्कारभदभदा विश्राम घाट पर किया गया। पीईबी के अफसरों ने बताया कि भदौरिया के अलावा संयुक्त परीक्षा नियंत्रक, सहित विभिन्न अधिकारी व करीब 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। यह सभी क्वारेंटाइन हैं। और कोरोना का इलाज करा रहे हैं। परीक्षा संबंधी कार्य गोपनीय होने के कारण यह कार्य अन्य किसी स्थान से नहीं हो सकते। इसलिए 29 जनवरी से होने वाली ग्रुप-2 ( सब ग्रुप 4 ) परीक्षा आगे टल सकती हैं। हालांकि अभी तक इस संबंध में पीईबी ने कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं की है।हालांकि प्रवेश पत्र जारी नहीं हो सके हैं। पीईबी डायरेक्टर शनमुना प्रिया मिश्रा का कहना है कि परीक्षा आगे बढ़ेगी या नहीं, इस संबंध में उच्चस्तर परपरिस्थितियों को देखकर निर्णय लिया जाएगा। परीक्षा प्रभावित न हो इसलिए प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रुप- 2 (सब ग्रुप-4) परीक्षा 257 पदों के लिए आयोजित होनी है।