मंत्री जी की अगवानी नहीं करने पर 2 अधिकारी निलंबित - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

मंत्री जी की अगवानी नहीं करने पर 2 अधिकारी निलंबित

 मंत्री जी की अगवानी नहीं करने पर 2 अधिकारी निलंबित

भोपाल लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव की नाराजगी के बाद गुरुवार को एसडीओ जेएम तिवारी और कार्यपालन हरिशंकर जायसवाल को निलंबित कर दिया गया। दोनों को भोपाल अटेच किया गया है। दरअसल भार्गव 25 जनवरी की रात सागर पहुंचे थे, रिसीव करने ही कोई नहीं पहुंचा।

मंत्री जी की अगवानी नहीं करने पर 2 अधिकारी निलंबित


26 जनवरी को सागर में ध्वजारोहण कार्यक्रम में भार्गव मुख्य अतिथि थे, इसी कारण में सागर पहुंचे थे। प्रोटोकॉल के तहत किसी के रिसीव न करने पर मंत्री नाराज हो गए थे। भार्गव ने इस बारे में कहा था कि हो सकता है अफसर पुताई करा रहे होंगे, इसलिए नहीं आए। शायद वे दिन भर काम करते यक गए होंगे और रात में जल्दी सो गए होंगे। उन्हें प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रहा होगा।


कलेक्टर ने लगाई थी ड्यूटी: 


सागर कलेक्टर ने इन दोनों अफसरों की ड्यूटी अगुवानी के लेकिन वहां सर्किट हाउस में उन्हें लिए लगाई थी। लेकिन दोनों नहीं गए। इस पर भार्गव नाराज होकर अपने गृहनगर गढ़ाकोटा चले गए थे। हालांकि सुबह मंत्री तय समय पर पीटीसी ग्राउंड पहुंचे और ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।