सरकार लागने जा रही है ई-कॉमर्स कंपनियों पर लगाम - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

सरकार लागने जा रही है ई-कॉमर्स कंपनियों पर लगाम

 सरकार लागने जा रही है ई-कॉमर्स कंपनियों पर लगाम 

सरकार ई-कॉमर्स (E-commerce) में एफडीआई नियमों (FDI Rules) को और कड़ा करने की तैयारी कर रही है। सरकार नए नियमों के जरिये ऑनलाइन मार्केट प्लेस की ओर से बनाई कंपनियों को अपने ही मार्केट प्लेस में ट्रेड करने से रोक सकती है। डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (Department for Promotion of Industry and Internal Trade) ने कहा कि ई-प्लेटफॉर्म को अपने ही प्लेटफॉर्म में सामान बेचने वाली कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति नहीं होगी।

सरकार लागने जा रही है ई-कॉमर्स कंपनियों पर लगाम


ई-कॉमर्स कंपनियां नहीं कर रही नियमों का पालन


विभाग के अधिकारी ने कहा है कुछ ई-कॉमर्स कंपनियां (E-commerce Companies) इस संबंध में नियमों का पालन नहीं कर रही हैं और अपने यहां सामान बेचने वाली कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने में लगी हैं। ई-कॉमर्स कंपनियों (E-commerce Companies) को अपने प्लेटफॉर्म पर सामान बेचने से रोक दिया गया था। उन कंपनियों (E-commerce Companies) को भी सामान बेचने से रोक दिया गया था, जिनकी इन्वेंट्री का नियंत्रण इन मार्केट प्लेस के हाथ में होता है। इसमें कहा गया था कि अगर किसी वेंडर की 25 फीसदी से ज्यादा परचेजिंग एक ही मार्केट प्लेस से होती है तो माना जाएगा कि उसकी इन्वेंट्री उसी की ओर से नियंत्रित हो रही है।