इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों का उल्लंघन करते हुए शेयर बेचने पर 10.20 लाख रुपये का जुर्माना - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 20 जनवरी 2021

इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों का उल्लंघन करते हुए शेयर बेचने पर 10.20 लाख रुपये का जुर्माना

 


देश के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने वरिष्ठ कार्यकारी जिमी टाटा (HDFC Senior Executive Jimmy Tata) पर इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों का उल्लंघन करते हुए शेयर बेचने पर 10.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मुख्य ऋण अधिकारी टाटा (Jimmy Tata) ने अपने पास रखे बैंक के 1,400 शेयरों को बेचा बैंक ने गलती से किया गया सौदाकरार दिया।

Jimmy टाटा पर 10.20 लाख रुपये का जुर्माना

 

इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों का उल्लंघन करते हुए शेयर बेचने पर 10.20 लाख रुपये का जुर्माना

एचडीएफसी (HDFC Bank) ने एक नियामकीय सूचना में शेयर बाजारों को सूचित किया कि ऑडिट समिति ने निष्कर्ष निकाला है कि यह एक गलती से किया गया सौदा था, जिसमें बैंक के शेयर खरीद-फरोख्त कोड (बैंक के कोड) या सेबी (इनसाइडर ट्रेडिंग का निषेध) विनियम (SEBI (prohibition of insider trading) regulations), 2015 (पीआईटी विनियम) का उल्लंघन करने के कोई इरादा नहीं था। पैनल ने तय किया कि इसमें बैंक के कोड और पीआईटी विनियमों का उल्लंघन किया गया है इसलिये टाटा पर 10.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह पीआईटी नियमनों के अनुरूप राशि निवेशक सुरक्षा और शिक्षा कोष में पहुंचा दी जायेगी।