पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिमा लगाने के लिए समिति गठित
राज्य शासन ने मंत्रालय, वल्लभ भवन प्रांगण में स्वर्गवासी
पूर्व मुख्यमंत्रियों की अर्ध प्रतिमा लगाने के लिए अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन की अध्यक्षता में एक
समिति गठित की हैं। यह अंतर्विभागीय समिति स्वर्गवासी पूर्व मुख्यमंत्रियों की
फोटो (चित्र) के चयन और प्रतिमा के प्रोटोटाईप के अनुमोदन सहित अंतिम रूप देने की
अनुशंसा, नगरीय
विकास एवं आवास विभाग को देगी।
समिति के सदस्यों में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मुख्य वास्तुविद एप्को, अधीक्षण यंत्री राजधानी परियोजना प्रशासन और मध्यप्रदेश माध्यम की ओर से एक प्रतिनिधि शामिल है। समिति में कार्यपालन यंत्री, निर्माण संभाग क्रमांक-दो राजधानी परियोजना प्रशासन भोपाल को संयोजक बनाया गया है।