बेक़ाबू वाहन ने सड़क किनारे सो रहे 20 लोगों को कुचल दिया 15 की मौत - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

बेक़ाबू वाहन ने सड़क किनारे सो रहे 20 लोगों को कुचल दिया 15 की मौत

 


गुजरात के सूरत ज़िले में कल देर रात एक बेक़ाबू वाहन ने सड़क किनारे सो रहे 20 लोगों को कुचल दिया जिससे उनमें से 15 की मौत हो गयी।

पुलिस ने आज बताया कि यहां से क़रीब 50 किमी दूर किम-मांडवी रोड पर कोसंबा के पलोडगाम के नज़दीक यह दुर्घटना हुई।

बेक़ाबू वाहन ने सड़क किनारे सो रहे 20 लोगों को कुचल दिया  15 की मौत


मृतक मूल रूप से राजस्थान के बांसवाड़ा ज़िले के कुशलगढ़ निवासी मज़दूर बताए गए है। मृतकों में बच्चे और महिलायें भी शामिल हैं।

मध्य रात्रि के आसपास एक तेज़ रफ़्तार डम्पर, गन्ना लदे एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने के बाद असंतुलित होकर इन मज़दूरों के ऊपर चढ़ गया। उनमे से 12 की तो मौक़े पर ही मौत हो गयी। 8 घायलों में से तीन ने सूरत के स्मिमेर अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने डम्पर को ज़ब्त कर इसके चालक और क्लीनर को पकड़ लिया है। बताया जाता है कि चालक ने शराब पी रखी थी। मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख और घायलों के लिए 50 हज़ार रुपए की सहायता की घोषणा की है।