बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व को विश्व के 25 नेशनल पार्को में 13वां स्थान - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व को विश्व के 25 नेशनल पार्को में 13वां स्थान

 

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व को विश्व के 25 नेशनल पार्को में 13वां स्थान दिया गया है।


बांधवगढ़ क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम के अनुसार ट्रेवेल एजेंसी ट्रिप एडवाइज ने पर्यटकों के सर्वे की एक सूची जारी की है। इसमें प्रकृति सौंदर्य व पर्यटकों के अनुभवों के आधार पर नेशनल पार्कों को स्थान मिला है। विश्व के 25 चुनिंदा नेशनल पार्कों में मध्यप्रदेश से एकमात्र बांधवगढ़ चुना गया है। मध्यप्रदेश के लिए यह गौरव की बात है इस सूची में बांधवगढ़ को 13 वां स्थान दिया गया है।

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व को विश्व के 25 नेशनल पार्को में 13वां स्थान


ज्ञात हो कि यहां 1536 वर्ग किमी. में 126 बाघ हैं। पार्क क्षेत्र में बाघ, तेंदुए, जंगली हाथी, बायसन, बारहसिंघा, हिरण के साथ 22 से अधिक स्तनधारियों की प्रजातियां पाई जाती हैं। ऊंचे-ऊंचे घास मैदान, बांस का जंगल, बांधवाधीश किला, शेषशैय्या शामिल किए हैं। प्रदेश सरकार ने बफर में सफर योजना के तहत हॉट एयर बैलून सफारी चालू की है।