निवाली महाविद्यालय में "विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत" कार्यक्रम हुआ संपन्न - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

निवाली महाविद्यालय में "विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत" कार्यक्रम हुआ संपन्न

निवाली महाविद्यालय में "विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत" कार्यक्रम हुआ संपन्न 



निवाली: शासकीय महाविद्यालय में कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, आईक्यूएसी एवं रासेयो के तत्वाधान में विधिक सेवा प्राधिकरण के अन्तर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा विषय आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें  निवाली के वरिष्ठ अधिवक्ता पवन कुमार गुप्ता ने अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए समाज में बढ़ते अपराधोें के कारण एवं उनके नियंत्रण के तरीके बताये। 

निवाली थाना प्रभारी किशोर  पाटिल ने बताया कि स्थानीय स्तर पर हो रहे अपराधों से निपटने मे आम नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है किन्तु अधिकांश व्यक्ति कानूनी दांव-पेंच से पल्ला झाड़ना चाहते जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए ।  



सेंधवा की वरिष्ठ अधिवक्ता विमला शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में अपराधों से डरकर रहना एवं उनका सामना नहीं करना भी अपराध की श्रेणी में आता है, जिससे अपराधियों के हौंसले और बढ़ते हैं.जिसके कारण आपराधिक मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी संदेहास्पद कार्यषैली दिखे तो तुरंत टोकना एवं रोकना चाहिए। कुछ हद तक अपराधों को बढ़ाने में हमारा पहनावा भी जिम्मेदार है, जो कि अपराधों को अप्रत्यक्ष रूप से न्यौता देता है, अतः जरूरी है कि हम विधिक सेवा प्राधिकरण के नियम जानकर जागरूक नागरिक बनने का परिचय देवें। 

बालिका शिक्षा  संस्थान के विनोद जमरा एवं अंजना पवार ने बालिका शिक्षा का महत्व समझाते हुए बढ़ती घरेलू हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए इससे बचने के तरीके एवं कानूनी प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी।

निधि शर्मा द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 15100, चाईल्ड हेल्पलाइन नं 1098, महिला सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नं 1090 विद्यार्थियों को नोट कराये। 

कार्यक्रम का शुभारंभ पाॅॅच बेटियों की पूजा एवं माॅं सरस्वती की वन्दना के किया गया। इसी कड़ी में अतिथियों का परिचय एवं कार्यक्रम का उद्देष्य कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ अषोक वर्मा द्वारा बताया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो चाॅंदनी गोले द्वारा किया गया एवं आभार प्रो. जी. आर. मोरे द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में पी एल वी निवाली के कानसिंह कनोजे, सेन्धवा पी एल वी सुनील आर्य,सन्तोष सेनानी महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक अशोक  चैहान, डाॅ के. तावड़े, महाविद्यालयीन समस्त स्टाफ के साथ विद्यार्थी एवं आईटीआई स्टाॅफ व विद्यार्थी सम्मिलित हुए।