सीधी दुर्घटना पर उच्चस्तरीय बैठक संपन्न - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

सीधी दुर्घटना पर उच्चस्तरीय बैठक संपन्न

 


सीधी दुर्घटना के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान

निवास पर उच्चस्तरीय बैठक संपन्न

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी दुर्घटना के संबंध में निवास पर उच्चस्तरीय बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि दोषियों को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाए, जो गलती करेगा वह दंड पाएगा। श्री चौहान ने कहा कि सड़क की मरम्मत तथा क्रेन की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से की जाए। वैकल्पिक मार्ग विकसित करने के लिए जल्द से जल्द कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन आरंभ किया जाए। संपूर्ण प्रदेश में बसों की फिटनेस और ओवरलोडिंग के संबंध में अभियान आरंभ हो। संपूर्ण प्रदेश में घाटों, दुर्गम मार्गों, खराब सड़कों का सर्वे करें तथा आवश्यक कार्रवाई की जाए तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में आवश्यक उपाय हो। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी अपर मुख्य सचिव जल संसाधन तथा परिवहन श्री एस.एन. मिश्रा, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नीरज मंडलोई उपस्थित थे।

सीधी दुर्घटना पर उच्चस्तरीय बैठक संपन्न