परीवीक्षा अवधि के प्रकरण एक माह में निराकृत करने के निर्देश - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

परीवीक्षा अवधि के प्रकरण एक माह में निराकृत करने के निर्देश

 परीवीक्षा अवधि के प्रकरण एक माह में निराकृत करने के निर्देश

आयुष (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे ने मंत्रालय में आज विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


श्री कांवरे ने कहा कि समय-समय पर आयोजित बैठक का कार्यवाही विवरण तीन दिन के अंदर प्रस्तुत किया जाये। उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति और समयमान वेतनमान के प्रकरणों का निराकरण जल्द से जल्द करने को कहा। उन्होंने परीवीक्षा अवधि के प्रकरण एक माह में निराकृत करने के निर्देश दिये। श्री कांवरे ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ काम किया जाये।

परीवीक्षा अवधि के प्रकरण एक माह में निराकृत करने के निर्देश


 बैठक में न्यायालयीन प्रकरण, टेली मेडिसिन, आयुष चिकित्सा पद्धति सहित हर्बल खेती पर भी चर्चा की गयी। बैठक में प्रमुख सचिव श्रीमती करलिन खोंगवार देशमुख सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।