खिलाड़ियों की पुलिस में होगी सीधी भर्ती : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

खिलाड़ियों की पुलिस में होगी सीधी भर्ती : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा


गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के पदक विजेता खिलाड़ियों की प्रदेश सरकार पुलिस विभाग में सीधी भर्ती करेगी। इसके अंतर्गत प्रतिवर्ष 60 पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। इनमें 10 पद उपनिरीक्षक के और 50 पद कांस्टेबल के रहेंगे।

खिलाड़ियों की पुलिस में होगी सीधी भर्ती : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा


मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ऑलिम्पिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने पर सीधे उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी जायेगी। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के पदक विजेता खिलाड़ियों को कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त स्तर पर दिव्यांगजनों के लिये आयोजित प्रतियोगिताओं के पदक विजेता खिलाड़ियों को भी लाभ दिया जायेगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि उपरोक्त पदों की भर्ती के लिये खिलाड़ियों के पास वांछित शैक्षणिक अर्हता का होना आवश्क है। उनकी किसी प्रकार से न तो परीक्षा ली जाएगी और न ही फिजिकल टेस्ट होगा।