बस हादसे के दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी आए थे। उन्होंने रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में किया। लेकिन यहां मच्छरों के कारण सीएम रातभर सो नहीं पाए। टंकी से पानी भी ओवरफ्लो होता रहा। सीएम ने कमिश्नर को बुलाकर मामले पर नाराजगी जताई थी। इन अव्यवस्थाओं पर कमिश्नर रीवा संभाग राजेश कुमार जैन ने शुक्रवार को एक उपयंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी, अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी को नोटिस देकर उनसे 10 दिन में जवाब मांगा है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
संभागायुक्त ने नोटिस में लिखा कि अधिकारियों को विशिष्ठ अतिथि के आने की सूचना पूर्व में दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी बाबूलाल गुप्ता उपयंत्री प्रभारी सर्किट लोनिवि को सौंपी गई थी। लेकिन सही व्यवस्था के अभाव में जिला प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। वहीं कार्यपालन यंत्री लोनिवि डीके सिंह, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग आरके मिश्रा को नोटिस जारी किया गया।