पश्चिम बंगाल राजनैतिक हिंसा : बीजेपी कार्यकर्ता की बुजुर्ग मां को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह पीटा! - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

पश्चिम बंगाल राजनैतिक हिंसा : बीजेपी कार्यकर्ता की बुजुर्ग मां को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह पीटा!

पश्चिम बंगाल  राजनैतिक  हिंसा : बीजेपी कार्यकर्ता की बुजुर्ग मां को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह पीटा!




पश्चिम बंगाल  में होने वाले  विधानसभा चुनाव के पूर्व एक बार फिर से पश्चिम बंगाल की राजनीति में खूनी खेल चालू हो गया है,  समाचार न्यूज़ एजेंसी ANI की खबर के अनुसार नार्थ 24 परगना के  बीजेपी  कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार  ने आरोप लगाया है कि TMC  कार्यकर्ताओं ने उसके घर में घुसकर बुजुर्ग मां को बुरी तरीके से पीटा  और किसी से भी घटना का जिक्र ना करने की धमकी दी.

टीएमसी कार्यकर्ताओं की पिटाई से गोपाल मजूमदार की मां बुरी तरीके से घायल हो गई हैं, उनकी आंख और चेहरे  मैं सूजन आ गई है.

 उक्त घटना के खिलाफ पीड़ित के द्वारा एफ आई आर दर्ज  करवा दी गई है
 इस घटना के खिलाफ पश्चिम बंगाल बीजेपी यूनिट ने अपना विरोध दर्ज कराया है तथा BJP ने कहा की  पश्चिम बंगाल की बेटियों की यही वास्तविक स्थिति है राज्य में.