मध्यप्रदेश दमोह की घटना :भाजपा नेता का मिला अधजला शव - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

मध्यप्रदेश दमोह की घटना :भाजपा नेता का मिला अधजला शव

 मध्यप्रदेश दमोह की घटना

दमोह भाजपा के बजरिया वार्ड 5 अध्यक्ष व ऑटो चालक राजू राज (45) का शुक्रवार सुबह 10 बजे ढिगसर रोड पर अधजला शव मिला। संदिग्ध हालात में हुई मौत को पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बता रही है। सीएम के दौरे के एक दिन पहले हुई इस घटना के बाद से पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं। वहीं, पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। मृत राजू भाजपा से लंबे समय से जुड़ा था और वार्ड में अच्छी फ्कड़ रखता था। भाजपा का वार्ड अध्यक्ष होने के साथ-साथ इस नगरीय निकाय चुनाव में वह पार्षद के लिए दावेदार भी था। एएसपी के अनुसार राजू का शव मिलने के बाद की गई जांच में पारिवारिक विवाद की एक वजह भी सामने आई है। वहीं, सीएसपी के अनुसार प्रारंभिक जांच से लग रहा है कि ऑटो से पेट्रोल निकालकर खुद ही आग लगाई गई है, लेकिन एफएसएल रिपोर्ट आने पर मौत की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी।

मध्यप्रदेश दमोह की घटना