आज़ादी के अमृत महोत्सव :12 मार्च को शौर्य स्मारक भोपाल में शुभारंभ |Amrit Festival of Independence - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 10 मार्च 2021

आज़ादी के अमृत महोत्सव :12 मार्च को शौर्य स्मारक भोपाल में शुभारंभ |Amrit Festival of Independence

 आज़ादी के अमृत महोत्सव 

Amrit Festival of Independence


मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 'आज़ादी के अमृत महोत्सव' कार्यक्रम का 12 मार्च को प्रात: 10 बजे शौर्य स्मारक भोपाल में शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में पुलिस बैंण्ड के साथ देशभक्ति गीत-भजनों की प्रस्तुति होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान भारत माता प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शौर्य स्तंभ पर शहीदों के सम्मान में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। कार्यक्रम में मंत्रि-परिषद के सदस्य और जन-प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

 

प्रमुख सचिव, संस्कृति श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वाधीनता दिवस 2022 के पूर्व 75 सप्ताह तक 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश शासन द्वारा भी 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

Shivraj Singh chuhan single photo