भारत में कोरोना के मरीज : पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 15,388 नये मामले | Corona Case in India - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 9 मार्च 2021

भारत में कोरोना के मरीज : पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 15,388 नये मामले | Corona Case in India

 भारत में कोरोना के मरीज : पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 15,388 नये मामले

09 March 2021 (dailyhindipaper.com)

देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक फिर से आयी तेजी के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में कमी आने के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी कम हुई है।

पिछले कुछ दिनों से लगातार सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी लेकिन पिछले 24 घंटे के दौरान इसमें 1285 की कमी आई है। इस अवधि में मृतकों की संख्या 77 दर्ज की गई जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में कम है। शुक्रवार को मृतकों की संख्या 113, शनिवार को 108, रविवार को 100 और सोमवार को 97 दर्ज की गई।

इस बीच देश में अब तक दो करोड़ तीस लाख आठ हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 15,388 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 44 हजार 786 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 16,596 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,08,99,394 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 1285 से घटने से 1,87,462 हो गये हैं। इसी अवधि में 77 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,57,930 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर 96.92 और सक्रिय मामलों की दर 1.66 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी पर घटा हुआ है।

Daily Hindi Paper 09 March 2021 (dailyhindipaper.com)


महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 346 घटने से इनकी संख्या घटकर 98,859 हो गयी है। राज्य में 9,068 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,77,112 लाख पहुंच गयी है जबकि 22 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,500 हो गया है।