मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कल मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 मार्च को 11 बजे राजधानी भोपाल से वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों के साथ चर्चा कर विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान कॉन्फ्रेंस में गत माह की बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन पर भी चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गत तीन माह से मासिक समीक्षा का क्रम प्रारंभ किया है। कॉन्फ्रेंस में कानून व्यवस्था और विकास की स्थिति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की जाती है।