मध्यप्रदेश में सीमेंट निर्माण में होगा 900 करोड़ रूपये का निवेश मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिले उद्योगपति - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 9 मार्च 2021

मध्यप्रदेश में सीमेंट निर्माण में होगा 900 करोड़ रूपये का निवेश मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिले उद्योगपति

 Madhya Pradesh Mein investment

सीमेंट निर्माण में होगा 900 करोड़ रूपये का निवेश


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए 'स्टार्ट योर बिजनेस इन 30 डेज' जैसी सुविधा प्रदान की जा रही है। हमारी सरकार की प्राथमिकता केवल नए निवेश को बढ़ावा देना ही नहीं अपितु मौजूदा उद्योगों को और बेहतर सुविधाएँ मुहैया कराना भी है, जिससे प्रदेश में आर्थिक प्रगति तेज हो और रोजगार सृजित हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास पर उद्योगपतियों से भेंट के दौरान यह बात कही। स्टार ग्रुप के चेयरमेन श्री रमेश सिंह, मैक्सन इंडस्ट्रीज के श्री राजेंद्र पटेल तथा अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट की।

Madhya Pradesh Mein investment सीमेंट निर्माण में होगा 900 करोड़ रूपये का निवेश


800 व्यक्तियों को मिलेगा रोजगार


स्टार ग्रुप सतना के चेयरमेन श्री रमेश सिंह ने बताया कि सतना जिले के रामपुर बघेलान में 900 करोड़ रूपये की लागत से 1.5 मिलियन टन इंटीग्रेटेड ग्रीन फील्ड सीमेंट निर्माण की इकाई स्थापित करने की योजना है। इससे लगभग 800 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। कंपनी चार राज्यों में माइनिंग, आई.टी., इंश्योरेंस, शिक्षा और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में गतिविधियाँ संचालित कर रही हैं। मैक्सन इंडस्ट्रीज के श्री राजेंद्र पटेल ने फार्मा के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर बातचीत की।