यशस्विनी देशवाल ने जीता आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 21 मार्च 2021

यशस्विनी देशवाल ने जीता आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप

 यशस्विनी देशवाल ने जीता आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप
शूटिंग विश्व कप विजेता 2021

यशस्विनी देशवाल ने जीता आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप शूटिंग विश्व कप विजेता 2021


यशस्विनी देशवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को यहां डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) शूटिंग विश्व कप में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्द्धा जीतकर पहला स्वर्ण पदक दिला दिया। जबकि उनकी हमवतन मनू भाकर ने रजत और बेलारूस की विक्टोरिया चाईखा ने कांस्य पदक हासिल किया।


भारत ने इसके अलावा तीन और पदक जीते जिसमें दिव्यांशु सिंह पंवार ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य और सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में क्रमशः रजत और कांस्य जीता है।

;">महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में यशस्विनी ने क्वालिफाइंग किया बल्कि टॉप पर रही।