Corona India Update : देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में तेज बढ़ोतरी - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 17 मार्च 2021

Corona India Update : देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में तेज बढ़ोतरी

आज देश में कोरोना की स्थिति 

Corona India Update :   देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में तेज बढ़ोतरी


17 मार्च 2021


देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान दस हजार से अधिक सक्रिय मामले सामने आये हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 10974 से बढ़े हैं जबकि इसमें मंगलवार को 4170, सोमवार को 8718, रविवार को 8,522 और शनिवार को 4,785 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 188 दर्ज की गई है। मंगलवार को यह संख्या 131, सोमवार को 118, रविवार को 158, शनिवार को 140, शुक्रवार को 117, गुरूवार को 126, बुधवार को 133 दर्ज की गई थी।

इस बीच देश में अब तक तीन करोड़ 50 लाख 64 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 28,903 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 14 लाख 38 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 17,741 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,10,45,284 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 10,974 से बढ़ने से 2,34,406 हो गये हैं। इसी अवधि में 188 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,044 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर 96.56 और सक्रिय मामलों की दर 2.04 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.39 फीसदी है।

महाराष्ट्र में कोरोना का मामले 

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 8267 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,40,079 हो गयी है। राज्य में 9510 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,54,253 लाख पहुंच गयी है जबकि 87 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,996 हो गया है।