Corona India Updatge : पिछले 24 घंटों में कोविड के 15,510 मामले दर्ज, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 8,293 - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 1 मार्च 2021

Corona India Updatge : पिछले 24 घंटों में कोविड के 15,510 मामले दर्ज, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 8,293

 

केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में कोविड के दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी का रुझान जारी

 

देश के अनेक राज्‍यों में कोविड के दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी का रुझान जारी है। 6 राज्‍यों- महाराष्‍ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

पिछले 24 घंटों में कोविड के 15,510 मामले दर्ज हुए हैं। महाराष्‍ट्र में कल सबसे अधिक 8,293 नए मामलों का पता चला है। केरल और पंजाब में कल क्रमश: 3,254 और 579 नए मामले सामने आए हैं।

87.25 प्रतिशत नए मामले 6 राज्‍यों से हैं।

केन्‍द्र सरकार अधिक संख्‍या में सक्रिय मामले दर्शाने वाले और अधिक संख्‍या में कोविड के नए मामलों में बढ़ोतरी की जानकारी देने वाले राज्‍यों/ केन्‍द्र शासित प्रदेशों के साथ लगातार परामर्श कर रही है। राज्‍यों/ केन्‍द्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लगातार कड़ी निगरानी करने की सलाह दी गई है। प्रभावी परीक्षण, व्‍यापक ट्रैकिंग, संक्रमित मामलों में तेजी से आइसोलेशन करने और ऐसे मरीजों के नजदीकी संपर्कों को जल्‍दसे-जल्‍द क्‍वारंटीन करने की जरूरत पर जोर दिया गया है।

आठ राज्‍यों में कोविड के दैनिक नए मामलों तेजी से बढ़ोतरी होने का पता चला है।

आज देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्‍या 1,68,627 है। भारत में मौजूदा सक्रिय मामलों की संख्‍या कुल संक्रमित मामलों की केवल 1.52 प्रतिशत है। देश के कुल सक्रिय मामलों में पांच राज्‍यों की हिस्‍सेदारी 84 प्रतिशत है।

भारत के कुल सक्रिय मामलों में अकेले महाराष्‍ट्र का योगदान 46.39 प्रतिशत है। ऐसे मामलों में केरल का योगदान 29.49 प्रतिशत है।

 

देश के अनेक राज्योंक में कोविड के दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी का रुझान जारी है। 6 राज्योंक- महाराष्ट्रं, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में कोविड के 15,510 मामले दर्ज हुए हैं। महाराष्ट्र् में कल सबसे अधिक 8,293 नए मामलों का पता चला है। केरल और पंजाब में कल क्रमश: 3,254 और 579 नए मामले सामने आए हैं।  87.25 प्रतिशत नए मामले 6 राज्योंऔ से हैं।  केन्द्रे सरकार अधिक संख्याा में सक्रिय मामले दर्शाने वाले और अधिक संख्यान में कोविड के नए मामलों में बढ़ोतरी की जानकारी देने वाले राज्यों / केन्द्र  शासित प्रदेशों के साथ लगातार परामर्श कर रही है। राज्योंद/ केन्द्रा शासित प्रदेशों को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लगातार कड़ी निगरानी करने की सलाह दी गई है। प्रभावी परीक्षण, व्या पक ट्रैकिंग, संक्रमित मामलों में तेजी से आइसोलेशन करने और ऐसे मरीजों के नजदीकी संपर्कों को जल्दत–से-जल्दत क्वाशरंटीन करने की जरूरत पर जोर दिया गया है।  आठ राज्योंि में कोविड के दैनिक नए मामलों तेजी से बढ़ोतरी होने का पता चला है।  आज देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्यां 1,68,627 है। भारत में मौजूदा सक्रिय मामलों की संख्यां कुल संक्रमित मामलों की केवल 1.52 प्रतिशत है। देश के कुल सक्रिय मामलों में पांच राज्यों  की हिस्सेिदारी 84 प्रतिशत है।  भारत के कुल सक्रिय मामलों में अकेले महाराष्ट्र  का योगदान 46.39 प्रतिशत है। ऐसे मामलों में केरल का योगदान 29.49 प्रतिशत है।   21 राज्यों / केन्द्रट शासित प्रदेशों में 1,000 से कम सक्रिय मामलों की जानकारी मिली है। अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान किसी सक्रिय मामले का पता नहीं चला है। 15 राज्योंप/केन्द्रे शासित प्रदेशों में 1,000 से अधिक सक्रिय मामलों की जानकारी मिली है।  केरल और महाराष्ट्रो ऐसे दो राज्यद हैं जहां 10,000 से अधिक सक्रिय मामले दर्ज हैं, जबकि शेष 13 राज्योंे/केन्द्र  शासित प्रदेशों में सक्रिय मामलों की संख्यार 1,000 से 10,000 के बीच है।   अभी तक 2,92,312 सत्रों के माध्य म से लाभार्थियों को कुल 1,43,01,266 वैक्सीरन की खुराक दी गई है। इनमें 66,69,985 एचसीडब्यूासि  को दी गई पहली खुराक, 24,56,191 एचसीडब्यूगई   को दी गई दूसरी खुराक तथा 51,75,090 एफएलडब्यू,43  को दी गई पहली खुराक शामिल हैं।  कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण आज शुरू हुआ है। इस चरण में उन लोगों को टीके लगाए जाएंगे जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है और 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के उन लोगों को भी टीके लगेंगे जो विशिष्टे सह-रुग्णता की स्थिति से ग्रस्तय है। पंजीकरण की एक सरल प्रक्रिया स्थाटपित की गई है जिसमें संभावित लाभार्थी के पास अग्रिम रूप से स्वएयं पंजीकरण कराने, ऑनसाइट पंजीकरण या सुविधाजनक सह-पंजीकरण कराने का विकल्पस होगा।

21 राज्‍यों/ केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 1,000 से कम सक्रिय मामलों की जानकारी मिली है। अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान किसी सक्रिय मामले का पता नहीं चला है।

15 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 1,000 से अधिक सक्रिय मामलों की जानकारी मिली है।

केरल और महाराष्‍ट्र ऐसे दो राज्‍य हैं जहां 10,000 से अधिक सक्रिय मामले दर्ज हैं, जबकि शेष 13 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामलों की संख्‍या 1,000 से 10,000 के बीच है।

 

अभी तक 2,92,312 सत्रों के माध्‍यम से लाभार्थियों को कुल 1,43,01,266 वैक्‍सीन की खुराक दी गई है। इनमें 66,69,985 एचसीडब्‍ल्‍यू को दी गई पहली खुराक, 24,56,191 एचसीडब्‍ल्‍यू को दी गई दूसरी खुराक तथा 51,75,090 एफएलडब्‍ल्‍यू को दी गई पहली खुराक शामिल हैं।

कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण आज शुरू हुआ है। इस चरण में उन लोगों को टीके लगाए जाएंगे जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है और 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के उन लोगों को भी टीके लगेंगे जो विशिष्‍ट सह-रुग्णता की स्थिति से ग्रस्‍त है। पंजीकरण की एक सरल प्रक्रिया स्‍थापित की गई है जिसमें संभावित लाभार्थी के पास अग्रिम रूप से स्‍वयं पंजीकरण कराने, ऑनसाइट पंजीकरण या सुविधाजनक सह-पंजीकरण कराने का विकल्‍प होगा।