रेमडेसिविर की 20 हजार इजेक्शन की खेप इंदौर पहुंची, दूर होगी इंजेक्शन की किल्लत
Symbolic Image |
मध्य प्रदेश में चल रही रेमदेसीविर इंजेक्शन की किल्लत अब कम हो जायेगी आज इंदौर में रेमडेसिविर की 20 हजार इजेक्शन की खेप पहुंची, प्राप्त इंजेक्शन का 85 फीसदी मेडिकल कॉलेज को प्रदान किया जाएगा तथा शेष 15% जिला अस्पतालों को प्रदान किया जाएगा
20,000 Remdesivir injections arrived in Indore today. Out of the 20,000 injections, 85% will be sent to medical colleges and 15% to district hospitals: Madhya Pradesh CMO pic.twitter.com/5ufyntnBai
— ANI (@ANI) April 11, 2021