मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले, बीते 24 घंटे में सामने आए 2777 नए केस, 16 लोगों की हुई मौत |Corona cases in Madhya Pradesh today - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले, बीते 24 घंटे में सामने आए 2777 नए केस, 16 लोगों की हुई मौत |Corona cases in Madhya Pradesh today

 

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के मामले 

Corona cases in Madhya Pradesh today

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के मामले  Corona cases in Madhya Pradesh today

देशभर में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। देश के अलग-अलग राज्यों से लगातार कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश में में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में मध्य पदेश  में 26514 कोरोना के टेस्ट किए गए जिसमे 2,777 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं 16 लोगों की इस वायरस से मौत भी हो गई है, इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4014 हो गयी है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश  में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 300,834  तक पहुंच गया है। इसके अलावा एक्टिव मामलों की बात की जाए, तो राज्य में कुल 19,336 एक्टिव मामले मौजूद हैं।

 

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज आए कोरोना मरीजों की संख्या


इंदौर - 682

भोपाल- 528

जबलपुर- 185

ग्वालियर- 115

छिन्दवाडा- 66

कटनी- 43

सिवनी - 25

बड़वानी - 50


मध्य प्रदेश  कोरोना हेल्थ बुलेटिन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें