रॉबर्ट वाड्रा को हुआ कोरोना, प्रियंका गांधी वाड्रा आइसोलेसन में गई, सभी चुनावी रैलियों को किया गया रद्द
कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इस बात की जानकारी स्वयं प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए शेयर की, रॉबर्ट वाड्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रियंका ने अपनी असम चुनाव प्रचार हेतु यात्रा को रद्द कर दिया है. प्रियंका ने कहा 'हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है, मेरी कल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.'
प्रियंका गांधी वाड्रा आगे लिखती हैं कि, 'डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी. इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं, मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूं.
'हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है। मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूँगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूँ pic.twitter.com/B1PlDyR8rc
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 2, 2021
रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए कहा, 'दुर्भाग्य से मैं कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आ गया और संक्रमित हो गया हूं, हालांकि मैं एसिम्टोमेटिक हूं, कोविड नियमों के अनुसार मैं और प्रियंका आइसोलेशन में हैं, हालांकि प्रियंका की रिपोर्ट निगेटिव आई है, गनीमत की बात है कि बच्चे हमारे साथ नहीं है, घर के बाकी मेंबर भी निगेटिव हैं.