8 अप्रैल करेंट अफेयर्स | 8 April 2021 Current Affairs in Hindi
मिसाइल प्रणाली के विकास में निजी क्षेत्र को
अनुमति
जटिल सैन्य हार्डवेयर के विकास में घरेलू निजी
उद्योग की विशेषज्ञता का लाभ प्राप्त करने के लिये रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
(DRDO) ने
निजी क्षेत्र की घरेलू कंपनियों को स्वदेशी रूप से मिसाइल प्रणालियों के विकास और
उत्पादन में भागीदारी करने की अनुमति दे दी है। डेवलपमेंट-कम-प्रोडक्शन पार्टनर
कार्यक्रम के तहत निजी क्षेत्र के लिये शुरू किये गए प्रारंभिक मिसाइल कार्यक्रमों
में ‘वर्टिकल
लॉन्च- शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम’ (VL-SRSAM) भी शामिल है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास
संगठन का उद्देश्य भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारत के निजी उद्योग को
जटिल सैन्य प्रणाली के विकास में सक्षम बनाना है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
ने इससे पूर्व निजी क्षेत्र के कई उद्योगों को ‘एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम’ विकसित करने में सहायता की थी, जिसे जल्द ही भारतीय सेना द्वारा
प्रयोग किया जाएगा। विदित हो कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन भारत सरकार के
रक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करता है। DRDO अत्याधुनिक और महत्त्वपूर्ण रक्षा
प्रौद्योगिकियों एवं प्रणालियों में आत्मनिर्भरता की स्थिति हासिल करने के लिये
भारत को सशक्त बनाने की दृष्टि से कार्य करता है तथा तीनों सेवाओं द्वारा
निर्धारित आवश्यकताओं के अनुसार हमारे सशस्त्र बलों को अत्याधुनिक हथियार
प्रणालियों और उपकरणों से लैस करता है।
कार्निवैक-कोव
विश्व की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन स्पुतनिक
वी (Sputnik V) के
विकास के बाद रूस ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने जानवरों के लिये कोरोना वायरस
की पहली वैक्सीन विकसित कर ली है। रूस के मुताबिक, वायरस को जानवरों में उत्परिवर्तित
होने से रोकने के लिये इस प्रकार की वैक्सीन काफी महत्त्वपूर्ण है। रूस की कृषि
नियामक एजेंसी- रोसेलखोजनाज़ोर के अनुसार, अक्तूबर 2020 में बिल्लियों, कुत्तों, मिंक, लोमड़ियों और अन्य जानवरों पर इस
वैक्सीन का परीक्षण किया जा चुका है और जल्द ही व्यापक पैमाने पर इसका उत्पादन
शुरू किया जाएगा। मनुष्यों के लिये कोरोना वायरस वैक्सीन के विकास के बावजूद वायरस
के उत्परिवर्तित संस्करण, आम लोगों के समक्ष नए खतरे उत्पन्न कर रहे हैं और यदि यह उत्परिवर्तन
जानवरों में और भी गंभीर हो सकता है। गौरतलब है कि बीते वर्ष 2020 में डेनमार्क ने
वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिये 15 मिलियन मिंक को मारने का निर्णय लिया
था, क्योंकि
उनमें से कुछ में वायरस का उत्परिवर्तित संस्करण पाया गया था। ऐसे में रूस द्वारा
कार्निवैक-कोव का विकास जानवरों में वायरस के उत्परिवर्तन को रोक सकता है।
‘वुल्फ-रेएट’ तारे
भारतीय खगोलविदों ने एक दुर्लभ सुपरनोवा
विस्फोट की निगरानी के दौरान ‘वुल्फ-रेएट’ (Wolf-Rayet) नामक सबसे गर्म तारों में से एक के
बारे में पता लगाया है। दुर्लभ ‘वुल्फ-रेएट’ तारे सूर्य से एक हज़ार गुना अधिक प्रकाशमान और काफी अधिक गर्म होते
हैं। नासा के मुताबिक, ऐसे तारों का सतही तापमान सूर्य की तुलना में 10 से 40 गुना अधिक
होता है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन नैनीताल स्थित
स्वायत्त संस्थान आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान के खगोलविदों की एक टीम
ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों के साथ वर्ष 2015 में मिले एनएसजी 7371 आकाशगंगा में SN 2015dj नाम के सुपरनोवा की ऑप्टिकल मॉनीटरिंग
की। उन्होंने उस सितारे के द्रव्यमान की गणना की जिसके कारण सुपरनोवा का निर्माण
हुआ था। वैज्ञानिकों ने पाया कि असल में यह तारा दो सितारों का मिश्रण था- जिनमें
से एक विशाल ‘वुल्फ-रेएट’ तारा था और दूसरा तारे का द्रव्यमान
सूर्य से कम था। विदित हो कि सुपरनोवा, ब्रह्मांड में होने वाले अत्यधिक
ऊर्जावान विस्फोट हैं, जिसमें बड़ी संख्या में ऊर्जा मौजूद होती है। इन विस्फोटों की
दीर्घकालीन निगरानी विस्फोट वाले तारे की प्रकृति और विस्फोट के विभिन्न पहलुओं को
समझने में मदद करते हैं। यह विशालकाय तारों की गणना में भी मदद करता है।
विकास और शांति हेतु अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस
प्रत्येक वर्ष 06 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर
विकास और शांति हेतु अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिवस का
प्राथमिक उद्देश्य सतत् विकास को बढ़ावा देना और मानव अधिकारों के संरक्षण में
खेलों के सकारात्मक योगदान को रेखांकित करना है। इस दिवस की शुरुआत वर्ष 2013 में
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी। विकास और शांति हेतु अंतर्राष्ट्रीय खेल
दिवस 2021 आम लोगों को उनके जीवन में संपूर्ण समुदाय के विकास और वैश्विक महामारी
से उबरने में खेलों की भूमिका को पहचानने का अवसर प्रदान करता है। खेल जनमानस में
भागीदारी और एकजुटता की भावना को बढ़ावा देता है और राष्ट्र के विकास में सहायता
करता है। यह संवाद की संस्कृति का निर्माण करने के साथ-साथ समावेश को बढ़ावा देने
और संवेदनशील वर्ग के लोगों के विरुद्ध भेदभाव को समाप्त करने का भी कार्य करता
है।
चिनाब पुल के बारे में जानकारी
भारतीय रेल ने जम्मू-कश्मीर स्थित प्रतिष्ठित चिनाब पुल की मेहराब बंदी का कार्य पूरा कर लिया है।
यह विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे पुल है और ‘ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना’ (USBRL) का हिस्सा है।
इसे मार्च 2002
में राष्ट्रीय महत्त्व की परियोजना घोषित किया गया था।
जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में बनाया गया यह
रेलवे पुल समग्र तौर पर 1,315 मीटर लंबा है और नदी तल से इसकी ऊँचाई
359 मीटर है।
मेहराब के कार्य का पूरा होना, कटरा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर लंबे वक्राकार खंड को पूरा
करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण प्रगति है।
यह रेलवे परियोजना अब तक के ज्ञात इतिहास में
भारत के समक्ष आने वाली सबसे बड़ी सिविल-इंजीनियरिंग परियोजनाओं में से एक है।
चिनाब पुल की विशेषताएँ:
इस रेलवे पुल को 266 किलोमीटर/घंटा तक की उच्च गति वाली
हवाओं का सामना करने के लिये डिज़ाइन किया गया है।
भारत में पहली बार DRDO के परामर्श से किसी पुल को ‘ब्लास्ट लोड’ के लिये डिज़ाइन किया गया है।
यह पुल उच्चतम तीव्रता वाले ज़ोन-V के भूकंप के झटकों को भी सह सकता है।
भारत में पहली बार ‘वेल्ड परीक्षण’ के लिये ‘फेज़्ड ऐरे अल्ट्रासोनिक टेस्टिंग’ मशीन का प्रयोग किया गया है।
भारतीय रेलवे ने पहली बार निर्माण स्थल पर ही ‘वेल्ड परीक्षण’ के लिये ‘राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन
प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड’ (NABL) द्वारा
मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला स्थापित की है।
इस पुल के निर्माण के दौरान अत्याधुनिक
इंस्ट्रूमेंटेशन के माध्यम से व्यापक स्वास्थ्य निगरानी और चेतावनी प्रणालियों की
योजना बनाई गई है।
चिनाब नदी के बारे में जानकारी
स्रोत: इसका उद्गम भारत के हिमाचल प्रदेश के
लाहुल एवं स्पीति ज़िले में ऊपरी हिमालय के बारालाचा-ला दर्रे के पास से होता है।
चिनाब नदी हिमाचल प्रदेश के लाहुल एवं स्पीति
ज़िले के तांडी में कीलोंग के दक्षिण-पश्चिम से 8 किलोमीटर दूर दो नदियों चंद्र एवं भागा के संगम से बनती है।
भागा नदी सूर्या ताल झील से निकलती है जो
हिमाचल प्रदेश में बारालाचा-ला दर्रे के पास अवस्थित है।
चंद्र नदी का उद्गम बारालाचा-ला दर्रे (चंद्र
ताल के पास) के पूर्व के ग्लेशियरों से होता है।
बहाव: चिनाब नदी जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र
से बहती हुई पाकिस्तान के पंजाब के मैदान में प्रवेश करती है और आगे चलकर सतलज नदी
में मिल जाती है।
चिनाब पर कुछ महत्त्वपूर्ण परियोजनाएँ/बाँध
रतले हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट
सलाल बाँध- हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट
(रियासी)
दुलहस्ती हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट- विद्युत
परियोजना (किश्तवाड़ ज़िला)
पाकल दुल बाँध (निर्माणाधीन)- किश्तवाड़ ज़िला
वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक: IMF
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund- IMF) द्वारा वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (World Economic Outlook), 2021 रिपोर्ट जारी की गई, जिसके अनुसार भारत की वृद्धि दर वित्त
वर्ष 2021 में 12.5% रहने का अनुमान है, इससे
पहले जनवरी 2021 में इसे 11.5% अनुमानित किया गया था।
भारतीय अर्थव्यवस्था:
भारतीय अर्थव्यवस्था के वर्ष 2021 में 12.5% और वर्ष 2022 में 6.9% की दर से बढ़ने की उम्मीद है।
भारत की अर्थव्यवस्था में वर्ष 2020 में 8% का संकुचन देखा गया।
वर्ष 2021
में भारत की विकास दर चीन की तुलना में अच्छी स्थिति में है।
चीन एकमात्र प्रमुख अर्थव्यवस्था था जिसने वर्ष
2020 में 2.3% की सकारात्मक वृद्धि दर बनाए रखी और इसके वर्ष 2021 में 8.6% तथा वर्ष 2022 में 5.6% की दर से बढ़ने की उम्मीद है।
विश्व अर्थव्यवस्था:
IMF ने
वर्ष 2021 और 2022 में विश्व की विकास दर क्रमशः 6%
तथा 4.4% रहने के कारण एक मज़बूत आर्थिक रिकवरी
की भविष्यवाणी की।
वैश्विक अर्थव्यवस्था वर्ष 2020 में 3.3% संकुचित हुई है।
यह दर्शाता है कि वर्ष 2020 का संकुचन पहले की तुलना में 1.1% कम है:
लॉकडाउन के बाद अधिकांश क्षेत्रों में वर्ष की
दूसरी छमाही में उच्च वृद्धि की उम्मीद कम हो गई थी और अर्थव्यवस्थाओं ने काम करने
के नए तरीकों के साथ अपने आप को अनुकूलित किया।
कुछ बड़ी अर्थव्यवस्थाओं ने अपने आपको अतिरिक्त
राजकोषीय समर्थन और वर्ष की दूसरी छमाही में वैक्सीन के व्यापार से संभाला।
सुझाव:
स्वास्थ्य देखभाल:
टीकाकरण, उपचार
और स्वास्थ्य देखभाल के लिये बुनियादी ढाँचे पर खर्च को प्राथमिकता देकर स्वास्थ्य
संकट से बचने पर ज़ोर देने के साथ ही देशों का राजकोषीय खर्च प्रभावित परिवारों पर
अच्छी तरह से लक्षित होना चाहिये।
उदार मौद्रिक नीति:
मौद्रिक नीति को व्यवस्थित होना चाहिये (जहाँ
मुद्रास्फीति अच्छी तरह से व्यवहार करती है), जबकि
स्थायी उपायों द्वारा वित्तीय स्थिरता के जोखिमों को दूर करना चाहिये।
कठोर दृष्टिकोण:
नीति निर्माताओं को महामारी से पहले की तुलना
में अधिक सीमित नीति और उच्च ऋण स्तर से निपटने के लिये अपनी अर्थव्यवस्था का
समर्थन जारी रखने की आवश्यकता होगी।
लंबे समय तक समर्थन के लिये बेहतर लक्षित
उपायों की आवश्यकता होती है। मल्टी-स्पीड रिकवरी के साथ एक अनुकूलित दृष्टिकोण
आवश्यक है, जिसमें महामारी के चरण में अच्छी तरह
जाँची-परखी नीतियों, आर्थिक सुधार और देशों की संरचनात्मक
विशेषताएँ शामिल हैं।
प्राथमिकताएँ:
प्राथमिकताओं में जलवायु परिवर्तन को कम करना, उत्पादन क्षमता को बढ़ाना, बढ़ती असमानता को रोकने के लिये
सामाजिक सहायता को मज़बूत करना आदि को शामिल किया जाना चाहिये।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के बारे में जानकारी
इस कोष की स्थापना द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War) के पश्चात् युद्ध प्रभावित देशों के
पुनर्निर्माण में सहायता के लिये विश्व बैंक (World Bank) के साथ की गई थी।
इन दोनों संगठनों की स्थापना के लिये अमेरिका
के ब्रेटन वुड्स में आयोजित एक सम्मेलन में सहमति बनी। इसलिये इन्हें ‘ब्रेटन वुड्स ट्विन्स’ (Bretton Woods Twins) के नाम से भी जाना जाता है।
वर्ष 1945
में स्थापित IMF विश्व के 189 देशों द्वारा शासित है तथा यह अपने
निर्णयों के लिये इन देशों के प्रति उत्तरदायी है। भारत 27 दिसंबर, 1945 को IMF में शामिल हुआ था।
IMF का
प्राथमिक उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक प्रणाली की स्थिरता सुनिश्चित करना है।
अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक प्रणाली से आशय विनिमय दरों और अंतर्राष्ट्रीय भुगतान की
उस प्रणाली से है जो देशों (और उनके नागरिकों) को एक-दूसरे के साथ लेन-देन करने
में सक्षम बनाती है।
IMF के
अधिदेश में वैश्विक स्थिरता से संबंधित सभी व्यापक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों को
शामिल करने के लिये वर्ष 2012 में इसे अद्यतन/अपडेट किया गया था।
IMF द्वारा
जारी की जाने वाली रिपोर्ट:
वैश्विक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (Global Financial Stability Report)।
वर्ल्ड इकॉनमी आउटलुक।
वर्ल्ड इकॉनमी आउटलुक
यह IMF का
एक सर्वेक्षण है जिसे आमतौर पर अप्रैल और अक्तूबर के महीनों में साल में दो बार
प्रकाशित किया जाता है।
यह भविष्य के चार वर्षों तक के अनुमानों के साथ
निकट और मध्यम अवधि के दौरान वैश्विक आर्थिक विकास का विश्लेषण तथा भविष्यवाणी
करता है।
इसके पूर्वानुमान के अपडेट्स की बढ़ती मांग के
कारण वर्ल्ड इकॉनमी आउटलुक अपडेट जनवरी और जुलाई में प्रकाशित किया जाता है, जो आमतौर पर अप्रैल और अक्तूबर में में
प्रकाशित होने वाली मुख्य WEO
रिपोर्टों के बीच का समय है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य का प्रत्यक्ष भुगतान
भारतीय खाद्य निगम (FCI) के नवीनतम आदेशों के बाद फार्म यूनियनों ने चेतावनी दी है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के प्रत्यक्ष भुगतान पर केंद्र का आग्रह फसल खरीद प्रक्रिया में बाधक बन सकता है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का प्रत्यक्ष भुगतान:
मध्यस्थों को प्रक्रिया से हटाने के लिये
केंद्र सरकार ऑनलाइन प्रक्रिया के ज़रिये सीधे किसानों के बैंक खातों में MSP का भुगतान करना चाहती है।
यह फसल की वह कीमत होती है, जिसका भुगतान सरकारी एजेंसी द्वारा फसल
विशेष की खरीद करते समय किया जाता है।
वर्तमान में आढ़तियों (कमीशन एजेंटों) को उनके
खातों में भुगतान किया जाता है और इसके बाद वे चेक के माध्यम से किसानों को भुगतान
करते हैं।
केंद्र को 2.5
प्रतिशत कमीशन आढ़तियों को देना पड़ता है जो किसानों से लेकर सरकारी एजेंसियों तक
फसल की खरीद की सुविधा प्रदान करते हैं और इसके लिये सरकार से कमीशन लेते हैं।
जमाबंदी प्रणाली:
FCI के
आदेश में कहा गया है कि पट्टेदार किसानों और अंशधारकों को एक जमाबंदी समझौता
प्रस्तुत करना होगा।
जमाबंदी एक कानूनी समझौता है जो साबित करता है
कि उन्हें पट्टे की समयावधि तक उस ज़मीन पर अधिकार है, ताकि खरीद की गई फसलों का भुगतान किया
जा सके।
FCI ने
गेहूँ और धान की खरीद के लिये उनकी गुणवत्ता को प्रभावी बनाए जाने का प्रस्ताव
किया है।
पारदर्शिता और जवाबदेही: FCI ने इस बात पर अधिक बल दिया है कि
किसानों के बैंक खातों में सीधे भुगतान करने से शक्तिशाली आढ़तियों (कमीशन
एजेंटों) को हटाने से और अधिक पारदर्शिता
और जवाबदेही लाई जा सकती है।
गैर-भेदभाव की प्रकृति: जाति और भूमि आकार जैसी
मापन विधि के आधार पर लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया में कोई पूर्वाग्रह शामिल नहीं
है।
FCI आदेश को चुनौती:
चूँकि आढ़ति समुदाय पंजाब और हरियाणा के कृषि
पारिस्थितिकी तंत्र में कृषि ऋण प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिये इस आदेश का विरोध पंजाब सरकार
के साथ-साथ किसानों के एक बड़े वर्ग ने किया है।
फार्म यूनियनों के अनुसार, सरकार को बैंक खाते में सीधे भुगतान के
प्रावधान को वापस लेना चाहिये क्योंकि इसे ज़ल्दबाज़ी में लागू करने से कई जटिल
समस्याएँ पैदा हो सकती हैं जो कई किसानों को उनकी फसल की कीमत पाने से बाहर कर
देंगी।
हज़ारों शेयरधारकों के पास इस तरह की जमाबंदी या
कानूनी समझौता नहीं है और वे इस आदेश से
बहुत प्रभावित होंगे।
गेहूँ और धान की खरीद के लिये गुणवत्ता की
आवश्यकताओं को प्रभावी बनाने के FCI के
प्रस्ताव का विरोध किया जा रहा है।
व्यापक स्तर पर किसानों ने FCI के साथ कृषि कानूनों को निरस्त करने और
सभी फसलों की खरीद के लिये कानूनी गारंटी देने और MSP लागू करने के लिये अपने मुद्दों को
जोड़ा है।
भारतीय खाद्य निगम (FCI) के बारे में जानकारी
भारतीय खाद्य निगम एक सांविधिक निकाय है जिसे
भारतीय खाद्य निगम अधिनियम,
1964 के तहत वर्ष 1965 में स्थापित किया गया।
FCI उपभोक्ता
मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय’ के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के
अंतर्गत शामिल सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।
देश में भीषण अन्न संकट, विशेष रूप से गेहूँ के अभाव के चलते इस
निकाय की स्थापना की गई थी।
इसके साथ ही कृषकों के लिये लाभकारी मूल्य की
सिफारिश (MSP) करने हेतु वर्ष 1965 में कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) का भी गठन किया गया। कृषि लागत और मूल्य
आयोग भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय से संलग्न कार्यालय है।
इसका मुख्य कार्य खाद्यान्न एवं अन्य खाद्य
पदार्थों की खरीद, भंडारण, परिवहन, वितरण और बिक्री करना है।
FCI के
उद्देश्य:
किसानों को उनकी फसल लाभकारी मूल्य प्रदान
करना।
खाद्यान्नों के कार्यात्मक बफर स्टॉक का
संतोषजनक स्तर बनाकर राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के माध्यम से संपूर्ण देश में
खाद्यान्न का वितरण।
किसानों के हितों की सुरक्षा के लिये प्रभावी
मूल्य सहायता ऑपरेशन (Effective
Price Support Operations) लागू करना।
एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम क्या है
यह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक
पहल है जिसकी शुरुआत वर्ष 2004 में विश्व बैंक (World Bank) की सहायता से की गई थी।
इसे 12वीं
योजना (वर्ष 2012-17) के दौरान घरेलू बजट से राष्ट्रीय
स्वास्थ्य मिशन (National
Health Mission) के
अंतर्गत एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के रूप में जारी रखा गया था।
इसके अंतर्गत दिल्ली में एक केंद्रीय निगरानी
इकाई (CSU), सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों (UTs) में राज्य निगरानी इकाई (SSU) और सभी ज़िलों में ज़िला निगरानी इकाई (DSU) की स्थापना की गई है।
उद्देश्य:
रोग की प्रवृत्ति पर नज़र रखने के लिये महामारी
प्रवण रोगों हेतु विकेंद्रीकृत प्रयोगशाला आधारित और आईटी सक्षम रोग निगरानी
प्रणाली को मज़बूत करना।
रोग के प्रकोप का उसके शुरुआती चरण में ही
प्रशिक्षित रैपिड रिस्पांस टीमों (Rapid Response Team) के माध्यम से पता लगा कर प्रतिक्रिया देना।
कार्यक्रम के घटक:
केंद्र, राज्य
और ज़िला स्तर पर निगरानी इकाइयों की स्थापना के माध्यम से निगरानी गतिविधियों का
एकीकरण और विकेंद्रीकरण करना।
मानव संसाधन विकास- रोगों की निगरानी हेतु
राज्य और ज़िला निगरानी अधिकारियों तथा अन्य चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ को
प्रशिक्षित करना।
डेटा का संग्रहण, संकलन, विश्लेषण आदि के लिये सूचना संचार
प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ाना।
सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं को मज़बूत
बनाना।
ज़ूनोटिक रोगों के लिये अंतर क्षेत्रीय समन्वय।
सीबीआई अंतरिम निदेशक
हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने सरकार से कहा कि केंद्रीय जाँच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation- CBI) के निदेशक पद पर अंतरिम नियुक्तियों को जारी नहीं रखा जा सकता है।
एक नियमित सीबीआई निदेशक (Regular CBI Director) की सेवानिवृत्ति के बाद अंतरिम सीबीआई
निदेशक (Interim CBI
Director) नियुक्त किये जाने पर आपत्ति जताते हुए
कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
याचिकाकर्त्ता के तर्क:
सरकार प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश और विपक्ष के
नेता के अंतर्गत गठित एक उच्च अधिकार प्राप्त चयन समिति के माध्यम से एक नियमित
निदेशक नियुक्त करने में विफल रही थी।
1946 के
दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम (DSPE) की वैधानिक योजना में एक कार्यकारी आदेश के माध्यम से अंतरिम
नियुक्ति की परिकल्पना शामिल नहीं थी।
इसके अलावा याचिकाकर्त्ता ने न्यायालय से इस
बात के लिये भी आग्रह किया कि CBI निदेशक के पद पर रिक्ति से 1-2 माह पूर्व ही केंद्र सरकार CBI
निदेशक
की चयन प्रक्रिया शुरू करने हेतु एक प्रणाली विकसित करे।
इस संबंध में याचिकाकर्त्ता द्वारा अंजलि
भारद्वाज बनाम भारत संघ (2019)
मामले का संदर्भ लिया गया जो केंद्रीय
सूचना आयोग और राज्य सूचना आयोगों में रिक्तियों से संबंधित था।
इसमें सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कहा, यह उचित होगा कि किसी विशेष रिक्ति को
भरने की प्रक्रिया उस तिथि से 1-2
माह पूर्व शुरू की जाए, जिस दिन रिक्ति होने की संभावना है, ताकि रिक्ति होने और उसे भरने के मध्य
अधिक समय अंतराल न हो।
केंद्रीय जांँच ब्यूरो (CBI) के बारे में:
CBI की
स्थापना वर्ष 1963 में गृह मंत्रालय के एक प्रस्ताव
द्वारा की गई थी।
अब CBI कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के
प्रशासनिक नियंत्रण में आता है।
CBI की
स्थापना भ्रष्टाचार निवारण पर संथानम समिति (1962–1964) द्वारा की गई थी।
CBI एक
सांविधिक निकाय नहीं है। इसे दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम, 1946 के तहत शक्तियांँ प्राप्त हैं।
यह केंद्रीय सतर्कता आयोग और लोकपाल को भी
सहायता प्रदान करता है।
यह भारत की नोडल पुलिस एजेंसी भी है जो इंटरपोल
सदस्य देशों की ओर से जाँच का समन्वय करती है।
CBI की
कार्यप्रणाली से संबंधित मुद्दे:
दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम, 1946 के तहत एक राज्य के क्षेत्र के भीतर
किये गए अपराधों की जांँच करने या उस जांँच को जारी रखने हेतु राज्य की सहमति
महत्त्वपूर्ण है।
मानव संसाधनों का अभाव: संसदीय पैनल ने वर्ष 2020 में कहा था कि सीबीआई में अधिकारियों
की भारी कमी से जांच की गुणवत्ता में बाधा आ सकती है।
पैनल द्वारा किये गए निरीक्षण के अनुसार
कार्यकारी रैंक में 789 पद, विधि अधिकारियों के 77 पद
और तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों के 415 पद
रिक्त हैं।
पर्याप्त निवेश का अभाव:
कर्मियों के प्रशिक्षण, उपकरणों या अन्य सहायता संरचनाओं में
अपर्याप्त निवेश अधिकारियों के कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा उत्पन्न करता है।
एक प्रभावी आधुनिक पुलिस बल को तैयार करने में
उच्च गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान एवं प्रशिक्षण महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो
पुलिस बल को बदलती सामाजिक आवश्यकताओं के अनुसार कार्य करने में सक्षम बनाता है।
जवाबदेही:
पिछले कुछ दशकों में सार्वजनिक जीवन और
संस्थानों में पारदर्शिता और जवाबदेही जैसे गुणों में व्यापक प्रगति हुई है।
सभी को समान महत्त्व देते हुए सख्ती के साथ
आंतरिक जवाबदेही को लागू करके पुलिस बल का मनोबल बनाए रखने की आवश्यकता है।
राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तक्षेप:
यह देखते हुए कि दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना
अधिनियम, 1946 की धारा 4 के तहत एजेंसी का अधीक्षण और नियंत्रण
व्यापक पैमाने पर कार्यपालिका में निहित है, राजनीतिक
साधन के रूप में इसके प्रयोग की संभावना कभी बढ़ जाती है।
यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि CBI एक औपचारिक एवं आधुनिक कानूनी ढांँचे जिसे समकालीन जांँच एजेंसियों हेतु निर्मित किया गया है, के तहत कार्य करती है। एक नए CBI अधिनियम को प्रख्यापित किया जाना चाहिये जो CBI की स्वायत्तता सुनिश्चित करता हो, साथ ही पर्यवेक्षण की गुणवत्ता में सुधार भी करता हो।
CBI को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाए जाने की
आवश्यकता है। ऐसा करने के लिये आवश्यक है कि नए अधिनियम में सरकारी हस्तक्षेप की
स्थिति में अपराधी दायित्व (Criminal Culpability) को निर्धारित किया जाना चाहिये।
केंद्रीय सतर्कता आयोग के बारे में जानकारी
हाल ही में केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission- CVC) द्वारा सरकारी संगठनों की सतर्कता इकाइयों में
अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग से संबंधित दिशा-निर्देशों को संशोधित करते
हुए अधिकारियों के कार्यकाल को किसी एक स्थान पर तीन वर्ष तक सीमित कर दिया है।
राष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु तीन प्रमुख संस्थाएँहैं- लोकपाल, केंद्रीय सतर्कता आयोग और केंद्रीय जांँच ब्यूरो (CBI)।
दिशा-निर्देश:
निचले स्तर के अधिकारियों सहित सतर्कता इकाई
में कर्मियों का कार्यकाल एक स्थान पर केवल तीन वर्ष तक सीमित होना चाहिये।
हालांँकि किसी अन्य स्थान पर पोस्टिंग के साथ
कार्यकाल को तीन वर्षों तक और बढ़ाया जा
सकता है।
जिन कर्मचारियों/कार्मिकों द्वारा एक ही स्थान
पर सतर्कता इकाइयों में पाँच वर्ष से अधिक समय पूरा कर लिया है उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरित
किया जाना चाहिये।
किसी एक संगठन की सतर्कता इकाई से स्थानांतरण
के बाद एक व्यक्ति को पुनः स्थानांतरित करने से पूर्व कम-से-कम तीन वर्ष की अवधि का अनिवार्य कार्यकाल दिया जाएगा।
कारण:
यह देखा गया है कि एक संवेदनशील जगह पर किसी
अधिकारी के लंबे समय तक रहने से अधिकारी में उस स्थान के प्रति एक लगाव विकसित
होने की संभावना होती है,
इसके अलावा अनावश्यक शिकायतें/आरोप आदि
बढ़ जाते हैं।
इस दृष्टिकोण में पारदर्शिता, निष्पक्षता और एकरूपता सुनिश्चित करना
आवश्यक है।
केंद्रीय सतर्कता आयोग के बारे में:
केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission-CVC) एक शीर्षस्थ सतर्कता संस्थान है जो
किसी भी कार्यकारी प्राधिकारी के नियंत्रण से मुक्त है तथा केंद्रीय सरकार के
अंतर्गत सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी करता है।
यह केंद्रीय सरकारी संगठनों में विभिन्न
प्राधिकारियों को उनके सतर्कता कार्यों की योजना बनाने, उनके निष्पादन, समीक्षा एवं सुधार करने के संबंध में
सलाह देता है।
पृष्ठभूमि:
वर्ष 1964
में के. संथानम की अध्यक्षता वाली भ्रष्टाचार निरोधक समिति (Committee on Prevention of
Corruption) की
सिफारिशों पर सरकार द्वारा CVC की
स्थापना की गई थी।
वर्ष 2003
में केंद्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम (The Central Vigilance Commission Act) द्वारा आयोग के सांविधिक दर्जे की
पुष्टि कर दी गई।
यह एक स्वतंत्र निकाय है जो केवल संसद के प्रति
ज़िम्मेदार है।
यह अपनी रिपोर्ट भारत के राष्ट्रपति को सौंपता
है।
कार्य:
दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान (Delhi Special Police Establishment-
CBI) के कार्य CVC की निगरानी एवं नियंत्रण में होते हैं
क्योंकि यह भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत अपराधों की जांँच से संबंधित है।
CVC भ्रष्टाचार
या कार्यालय के दुरुपयोग से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की
सिफारिश करता है।
निम्नलिखित संस्थाएँ, निकाय या व्यक्ति CVC के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं:
केंद्र सरकार, लोकपाल, सूचना प्रदाता/मुखबिर/सचेतक (Whistle Blower)
CVC की
अपनी कोई अन्वेषण एजेंसी नहीं है। यह CBI तथा केंद्रीय संगठनों के मुख्य सतर्कता
अधिकारियों (Chief
Vigilance Officers- CVO) पर निर्भर है जबकि दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम, 1946
के तहत CBI की अपनी अन्वेषण विंग है।
संरचना:
यह एक बहु-सदस्यीय आयोग है जिसमें एक केंद्रीय
सतर्कता आयुक्त (अध्यक्ष) और अधिकतम दो सतर्कता आयुक्त (सदस्य) शामिल होते हैं।
आयुक्तों की नियुक्ति:
केंद्रीय सतर्कता आयुक्त और सतर्कता आयुक्तों
की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा एक समिति की सिफारिश पर की जाती है जिसमें
प्रधानमंत्री (अध्यक्ष), गृह मंत्री (सदस्य) और लोकसभा में
विपक्ष का नेता (सदस्य) शामिल होता है।
कार्यकाल:
इनका कार्यकाल 4 वर्ष अथवा 65 वर्ष (जो भी पहले हो) तक होता
है।
पदच्युत:
राष्ट्रपति केंद्रीय सतर्कता आयुक्त या अन्य
किसी भी सतर्कता आयुक्त को उसके पद से किसी भी समय निम्नलिखित परिस्थितियों में
हटा सकता है:
यदि वह दिवालिया घोषित हो, अथवा
यदि वह नैतिक आधार पर किसी अपराध में दोषी पाया
गया हो, अथवा
यदि वह अपने कार्यकाल में कार्यक्षेत्र से बाहर
किसी प्रकार का लाभ का पद ग्रहण करता हो, अथवा
यदि वह मानसिक या शारीरिक कारणों से कार्य करने
में असमर्थ हो, अथवा
यदि वह आर्थिक या इस प्रकार के कोई अन्य लाभ
प्राप्त करता हो जिससे कि आयोग के कार्यों में वह पूर्वग्रह युक्त हो।
इसके अलावा केंद्रीय सतर्कता आयुक्त या अन्य किसी भी सतर्कता आयुक्त को दुराचार व अक्षमता के आधार पर भी पद से हटाया जा सकता है, अगर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उन्हें जांँच में दोषी पाया जाता है।
वे राष्ट्रपति को पत्र लिखकर भी अपने पद से
इस्तीफा दे सकते हैं।
AI-आधारित
पोर्टल: SUPACE
हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित पोर्टल ’SUPACE’ लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य कानूनी अनुसंधान के लिये न्यायाधीशों की सहायता करना है।
‘SUPACE’ का पूर्ण रूप है- ‘सुप्रीम
कोर्ट पोर्टल फॉर असिस्टेंस इन कोर्ट्स एफिशिएंसी’
इससे पूर्व सर्वोच्च न्यायालय की ई-समिति
द्वारा प्रस्तुत ‘भारतीय न्यायपालिका में सूचना एवं
संचार प्रौद्योगिकी (ICT)
के कार्यान्वयन के लिये राष्ट्रीय नीति
एवं कार्ययोजना-2005’ के आधार पर ई-कोर्ट परियोजना की
परिकल्पना की गई थी।
परिचय
यह उपकरण प्रासंगिक तथ्यों और कानूनों को एकत्र
करता है और उन्हें न्यायाधीशों के लिये उपलब्ध कराता है।
इस उपकरण को निर्णय लेने के लिहाज़ से डिज़ाइन
नहीं किया गया है, बल्कि यह केवल तथ्यों को संसाधित करेगा
और न्यायाधीशों की सहायता के लिये तथ्य उपलब्ध कराएगा।
प्रारंभ में इसका प्रयोग बंबई और दिल्ली उच्च
न्यायालयों के न्यायाधीशों द्वारा प्रायोगिक आधार पर किया जाएगा।
महत्त्व
यह किसी मामले की विशिष्ट आवश्यकता और
न्यायाधीश के सोचने के तरीके के अनुरूप परिणाम उत्पन्न करेगा।
इससे समय की काफी बचत होगी, जिससे भारतीय न्याय प्रणाली में लंबित
मामलों की संख्या को कम करने में मदद मिलेगी।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) न्याय तक पहुँच के मौलिक अधिकार के
लिये अधिक सुव्यवस्थित, लागत प्रभावी और समयबद्ध साधन प्रस्तुत
करेगा।
यह सेवा वितरण तंत्र को पारदर्शी और लागत
प्रभावी बनाएगा।
‘SUPACE’ की शुरुआत के बाद न्याय प्रणाली में कुछ विशिष्ट पदों की आवश्यकता
नहीं रह जाएगी और समय के साथ उन्हें समाप्त कर दिया जाएगा।
चूँकि इसका उद्देश्य उन गतिविधियों को अधिक
कुशलतापूर्वक और व्यवस्थित रूप से करना है, जो
वर्तमान में मानवों द्वारा की जा रही हैं, ऐसे
में बेरोज़गारी में बढ़ोतरी होने की सम्भावना और अधिक बढ़ जाएगी।
ई-कोर्ट परियोजना क्या है
परिचय
ई-कोर्ट परियोजना को सूचना और संचार
प्रौद्योगिकी (ICT) के माध्यम से भारतीय न्यायपालिका में
बदलाव लाने की दृष्टि से संकल्पित किया गया था।
ई-कोर्ट परियोजना, एक पैन-इंडिया परियोजना (Pan-India Project) है, जिसकी
निगरानी और वित्तपोषण न्याय विभाग, कानून
एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की जाती है।
परियोजना के उद्देश्य:
ई-कोर्ट प्रोजेक्ट में प्रस्तावित प्रावधानों
के तहत प्रभावी और समयबद्ध तरीके से नागरिक केंद्रित सेवाएँ प्रदान करना।
न्यायालयों में निर्णय समर्थन प्रणाली को
विकसित और स्थापित करना।
न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और सूचना
प्राप्ति को अधिक सुगम बनाने के लिये इससे जुड़ी प्रणाली को स्वचालित बनाना।
न्याय वितरण प्रणाली को सुलभ, लागत प्रभावी, विश्वसनीय और पारदर्शी बनाने के लिये
न्यायिक प्रक्रिया में आवश्यक (गुणवत्तापरक और मात्रात्मक) सुधार करना।