बड़वानी लॉक डाउन : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने 9 दिन के लॉक डाउन के लिए गृह विभाग से मांगी अनुमति Barwani Lock Down - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

बड़वानी लॉक डाउन : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने 9 दिन के लॉक डाउन के लिए गृह विभाग से मांगी अनुमति Barwani Lock Down

 बड़वानी लॉक डाउन : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने 9 दिन के लॉक डाउन के लिए गृह विभाग से मांगी अनुमति

बड़वानी में लग सकता है लंबा लॉक डाउन


कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला बड़वानी द्वारा  जिले में लॉक डाउन के लिए अनुमति मांगी गई है। उल्लेखनीय है क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में बड़वानी जिला महाराष्ट्र बॉर्डर का जिला होने तथा विगत सात दिनों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होकर दो दिन से प्रतिदिन 100 से अधिक कोरोना मरीज आने से प्रदेश के 100 से अधिक सर्वाधिक कोरोना मरीजों वाले सात जिलों में बड़वानी के शामिल होने से तथा भविष्य में और स्थिति अधिक गंभीर होने की संभावना के कारण उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा दिनांक 09-04-2021 की शाम 08-00 बजे से सम्पूर्ण जिले में 09 दिवस अर्थात दिनांक 19-04-2021 की प्रातः 06-00 बजे तक लॉकडाउन करने हेतु निर्णय लिया गया है जिसमें अत्यावश्यक सेवाओं की छूट रहेगी तथा शासकीय कार्यालय कार्यालयीन उपयोग हेतु चालू रहेंगे। जिले में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए लॉक डाउन लगने की संभावना है। कलेक्टर द्वारा गृह विभाग से अनुमति हेतु पत्र लिखा गया है।

बड़वानी लॉक डाउन : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी 9 दिन के लॉक डाउन के लिए गृह विभाग से मांगी अनुमति