उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं असम सरकार अपने नागरिकों का कराएंगी फ्री वैक्सीनेशन - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 21 अप्रैल 2021

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं असम सरकार अपने नागरिकों का कराएंगी फ्री वैक्सीनेशन

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं असम सरकार अपने नागरिकों का कराएंगी फ्री  वैक्सीनेशन




देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच UP,  MP एवं असम की राज्य सरकारों ने बड़ा फैसला किया है, इन राज्यों में अगले महीने से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका (Corona Vaccination) लगाया जाएगा. 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के तृतीया चरण के तहत 18 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी. 

उत्तर प्रदेश तथा असम में फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा मंगलवार को कर दी  थी.

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ट्विटर पर फ्री वैक्सीनेशन की जानकारी दी 




 असम के मुख्यमंत्री द्वारा ट्विटर पर फ्री  वैक्सीनेशन की जानकारी शेयर की.


आज मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा  फ्री वैक्सीनेशन की  घोषणा कर दी गई है.




आपको बता दें कि केंद्र सरकार के फैसले के तहत 1 मई से खुले बाजार में कोरोनारोधी वैक्सीन मिलेगा, लेकिन टीका लेने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. लोग कोविन प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कर टीका ले सकेंगे. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अधिकार दिया है कि वे कंपनियों से एक्स्ट्रा वैक्सीन की डोज भी ले सकते हैं. वैसे केंद्र सरकार राज्यों में कोरोना के एक्टिव केस के आधार पर 50 फीसदी टीके उन्हें देगी. इस अभियान के तहत जिन लोगों को टीके का दूसरा डोज नहीं लगा है, उन्हें वरीयता दी जाएगी.