चीन और अमेरिका को पछाड़ कर भारत बना सबसे कम दिनों में 10 करोड़ वैक्सीन लगाने वाला देश.
भारत में चल रहे विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम, के अंतर्गत आज भारत ने चीन और अमेरिका को पछाड़ कर सबसे कम दिनों में 10 करोड़ वैक्सीनेशन करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
भारत ने 10 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य 85 दिनों में पूरा कर लिया जबकि चीन और अमेरिका को 10 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने में क्रमशः 102 और 89 दिन लगे थे.
भारत ने ८५ दिनों में १० करोड़ #CovidVaccine के टीके लगाए।८५ दिनों में अमरीका ने ९.२ करोड़ टीके लोगों को लगाए और चीन में ६.१४ करोड़ टीके लगे । pic.twitter.com/KLvmjMNZZl— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 10, 2021
चीन ने वैक्सीनेशन प्रारंभ होने के प्रारंभिक 85 दिनों में 6.14 करोड़ वैक्सीनेशन किया था जबकि अमेरिका ने इसी अवधि में 9.2 करोड़ वैक्सीनेशन किया
आज भारत में 29 लाख वैक्सीनेशन किया गया इसके साथ ही भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10,12,84,282 पर पहुंच गया
वर्तमान में भारत में प्रतिदिन लगभग 30 लाख वैक्सीन की डोज दी जा रही है, वैक्सीनेशन को और तेज करने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है.
केंद्र द्वारा वैक्सीन की सर्वाधिक मात्रा महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात को प्रदान की हैं.