जोबट की कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का कोरोना से निधन - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

जोबट की कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का कोरोना से निधन

जोबट की कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का कोरोना से निधन



अलीराजपुर : मध्यप्रदेश में जोबट विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की विधायक कलावती भूरिया का कोरोना से निधन हो गया। वह पहली बार अलीराजपुर की जोबट विधानसभा से वर्ष 2018 में चुनाव जीत कर विधायक बनी थीं। वे विगत कई दिनों से इंदौर के सेल्बी अस्पताल में भर्ती थीं जहाँ उनका इलाज चल रहा था, पिछले कुछ दिनों से वे वेंटिलेटर पर थीं. 

कलावती भूरिया झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया की भतीजी थी, गौरतलब है की कांतिलाल भूरिया के बड़े भाई सुरसिंह भूरिया की भी कुछ दिन पूर्व कोरोना से मौत हो गई थी. 


अलीराजपुर की जोबट विधानसभा से वर्ष 2018 में चुनाव जीत कर विधायक बनी थीं, इसके पहले वे झाबुआ और आलीराजपुर जिले के विभिन्न सामाजिक, स्वास्थ्य और अन्य समितियों में सदस्य रहीं। कलावती भूरिया 1990 में सरपंच बनीं थी। इसके बाद 2000-2018 तक झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं.

 मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता एवं विधायक की मौत पर दुख व्यक्त  करते हुए लिखा  "मध्यप्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं जोबट क्षेत्र से विधायक कलावती भूरिया जी के निधन की दुःखद खबर है।कांग्रेस परिवार दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को दुखों का यह वज्रपात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता है।"

“भावपूर्ण श्रद्धांजली”