ऑक्सीजन प्लांट हेतु राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने स्वीकृत की 25 लाख की राशि, 8-10 दिनों में बनकर तैयार होगा प्लांट - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

ऑक्सीजन प्लांट हेतु राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने स्वीकृत की 25 लाख की राशि, 8-10 दिनों में बनकर तैयार होगा प्लांट

ऑक्सीजन प्लांट हेतु राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने स्वीकृत की 25 लाख की राशि, 8-10  दिनों में बनकर तैयार होगा प्लांट





मध्यप्रदेश: प्रदेश के बड़वानी जिले के  जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी ने 25 लाख की राशि स्वीकृत की है,  यह ऑक्सीजन प्लांट अगले 8-10 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा.


डॉ. सुमेरसिंह सोलकी ने बताया कि कंपनी से उक्त प्लांट को अगले 10 दिन में जिला चिकित्सालय में स्थापित करने का अनुबंध किया है। इस प्लांट के प्रारंभ हो जाने से जिला चिकित्सालय के कोविड केअर सेंटर के 30-40 बिस्तरों पर 24 घंटे निर्बाध रूप से आ क्सीजन गैस की सप्लाई मिलने लगेगी। जिससे कोरोना से प्रभावित रोगियों को विशेष लाभ मिलेगा।



जबलपुर की जिस कंपनी से प्लांट हेतु अनुबंध किया गया है वो रेडिमेड आक्सीजन प्लांट लाकर जिला चिकित्सालय में स्थापित करेगी।


कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने  सांसद के प्रयासों की तारीफ की 


कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने राज्य सांसद के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्यजनों, उद्योगपतियों से भी आव्हान किया है कि वे विश्व व्यापी कोरोना की महामारी को रोकने एवं उससे पीड़ित रोगियों के उपचार हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु उचित सहयोग प्रदान करे जिससे जिला कोरोना के विरुद्ध जारी जंग को जल्दी से जल्दी जीत सके।