ऑक्सीजन एक्सप्रेस 6 ऑक्सीजन टैंकर लेकर पहुंची भोपाल - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

ऑक्सीजन एक्सप्रेस 6 ऑक्सीजन टैंकर लेकर पहुंची भोपाल

ऑक्सीजन एक्सप्रेस 6 ऑक्सीजन टैंकर लेकर पहुंची भोपाल


Representative Image




देश मे ऑक्सीजन की मांग पूरी करने के लिए  भारतीय रेलवे लगातार काम कर रही है, इसी क्रम में आज भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस 6 ऑक्सीजन टैंकर लेकर भोपाल के मंडीदीप स्टेशन पहुंची  इन टैंकरों को क्रमशः मंडीदीप, सागर और जबलपुर में उतारा जाएगा जिससे इन शहरों की ऑक्सीजन की जरूरत पूरी होने में मदद मिलेगी.

रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके ऑक्सीजन  एक्सप्रेस के भोपाल के मंडीदीप पहुंचने की जानकारी दी

 
गौरतलब है कि भारतीय रेल ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाकर देश के कोने कोने तक ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहा है जिससे कि कोरोना से लड़ रहे मरीजों की जान बचाई जा सके, इसके अतिरिक्त रेलवे ने देश में कई जगह अपने रेलवे कोच को कोरोना पीड़ित मरीजों  के लिए आइसोलेशन कोच में तब्दील कर दिया है. 
भोपाल और इंदौर में भी रेलवे द्वारा आइसोलेशन कोच बनाए गए हैं.