ऑक्सीजन एक्सप्रेस 6 ऑक्सीजन टैंकर लेकर पहुंची भोपाल
Representative Image |
देश मे ऑक्सीजन की मांग पूरी करने के लिए भारतीय रेलवे लगातार काम कर रही है, इसी क्रम में आज भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस 6 ऑक्सीजन टैंकर लेकर भोपाल के मंडीदीप स्टेशन पहुंची इन टैंकरों को क्रमशः मंडीदीप, सागर और जबलपुर में उतारा जाएगा जिससे इन शहरों की ऑक्सीजन की जरूरत पूरी होने में मदद मिलेगी.
रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके ऑक्सीजन एक्सप्रेस के भोपाल के मंडीदीप पहुंचने की जानकारी दी
रेलवे द्वारा बोकारो से भोपाल में ऑक्सीजन सप्लाई हेतु चलाई गयी #OxygenExpress, जबलपुर और सागर में ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हुए मंडीदीप, भोपाल पहुंच गयी है।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 28, 2021
यह ट्रेन मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाएगी, जिससे वहां रोगियों की जीवन रक्षा में सहायता मिलेगी। pic.twitter.com/42GzHiE2tE
गौरतलब है कि भारतीय रेल ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाकर देश के कोने कोने तक ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहा है जिससे कि कोरोना से लड़ रहे मरीजों की जान बचाई जा सके, इसके अतिरिक्त रेलवे ने देश में कई जगह अपने रेलवे कोच को कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए आइसोलेशन कोच में तब्दील कर दिया है.
भोपाल और इंदौर में भी रेलवे द्वारा आइसोलेशन कोच बनाए गए हैं.