College Exam 2021: UG-PG अंतिम वर्ष के विद्यार्थी ओपन बुक पद्धति से देंगे परीक्षा. - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 18 अप्रैल 2021

College Exam 2021: UG-PG अंतिम वर्ष के विद्यार्थी ओपन बुक पद्धति से देंगे परीक्षा.

College Exam 2021: UG-PG अंतिम वर्ष के विद्यार्थी ओपन बुक पद्धति से देंगे परीक्षा.



मध्य प्रदेश  उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश के कॉलेजों में स्नातक (UG ) व स्नातकोत्तर (PG ) की अंतिम वर्ष की  परीक्षा ओपन बुक पद्धति  से कराई जाएगी

 प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण  के कारण उच्च शिक्षा मंत्री  श्री मोहन यादव ने यह निर्णय लिया है। मंत्री ने स्पष्ट बयान जारी कर यह निर्देश दिए हैं कि सभी यूजी व पीजी के विद्यार्थी को नेट पर या एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। विद्यार्थी घर पर उत्तरपुस्तिका में सवालों का जवाब लिखकर नजदीकी सेंटर पर जमा करेंगे।

 

मंत्री ने ट्वीटर के जरिए इसके लिए निर्देश जारी किए हैं, साथ ही एक वीडियों संदेश भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग काफी दिनों से विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति को देखते हुए शासन से ओपन बुक पैटर्न पर परीक्षा कराने की मांग की थी।

मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि अब यूजी व पीजी की जून में होने वाली परीक्षा ओपन बुक पद्धति पर ली जाएगी। इसके तहत विद्यार्थियों को पास के कॉलेज के सेंटर पर कॉपी तय समय सीमा में जाकर जमा करनी होगी। किसी भी विद्यार्थी को अब कॉलेज जाकर परीक्षा नहीं देना होगा। ओपन बुक के माध्यम से घर बैठे परीक्षा देंगे। उन्हाेंने यह कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद लिया गया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि ओपन बुक परीक्षा पद्धति के निर्णय का सभी पालन करें। बता दें कि इससे पहले 5 अप्रैल से विवि की यूजी व पीजी की परीक्षाएं आयोजित होने वाली थी। जिसे विभाग ने स्थगित कर जून में कराने के निर्देश दिए