New CJI of India - जस्टिस एन वी रमन देश के नये मुख्य न्यायाधीश नियुक्त - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

New CJI of India - जस्टिस एन वी रमन देश के नये मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

जस्टिस एन वी रमन को देश के नये मुख्य न्यायाधीश
New CJI of India - जस्टिस एन वी रमन

जस्टिस एन वी रमन को देश के नये मुख्य न्यायाधीश New CJI of India - जस्टिस एन वी रमन

भारत के 48वें सीजेआई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उच्चतम न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश एन वी रमन को देश का नया मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) नियुक्त किया है।

विधि एवम् न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार, श्री कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद 124 के उपबंध दो में प्रदत्त शक्ति का इस्तेमाल करते हुए न्यायमूर्ति रमन को नया सीजेआई नियुक्त किया है, जिनका कार्यकाल मौजूदा सीजेआई न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे की सेवानिवृत्ति के बाद से प्रभावी होगा।

इस नियुक्ति से सम्बन्धित वारंट और अधिसूचना न्यायमूर्ति रमन को सौंप दी गई है।

वह देश के 48वें सीजेआई होंगे। उनका शपथ ग्रहण 24 अप्रैल को होगा।.