मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का कोरोना से निधन, चिरायु अस्पताल में ली अंतिम सांस
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का आज कौन से निधन हो गया। भोपाल के चिरायु अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां उन्होंने सोमवार रात 10 बजे अंतिम सांस ली
60 वर्षीय पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा के छोटे भाई हैं। बता दें कि 11 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर लक्ष्मीकांत शर्मा जी को 12 मई को भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए थे। जहां उनका उपचार चल रहा था।
पूर्वमंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा पहली बार वर्ष 1993 में 10वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव मे विधायक चुने गए थे। इसी कार्यकाल में उन्हें उत्कृष्ट विधायक के लिए पुरस्कृत किया गया था। इसके बाद वे वर्ष 1998, 2003 और 2008 में सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार विधायक बनते रहे। वे लगातार चार बार विजयी हुए और उमा भारती के कार्यकाल में राज्यमंत्री बनाए गए थे, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में भी उन्हें मंत्री बनाया गया था.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति की प्रार्थना की
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता श्री लक्ष्मीकांत शर्मा जी के निधन की दुःखद सूचना मिली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को यह वज्राघात सहने की क्षमता दें।।। ॐ शांति ।।— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 31, 2021
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी लक्ष्मीकांत शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त किया
मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा जी के कोरोना से दुःखद निधन का समाचार मिला है । परिवार के इस कष्ट में परिवार के प्रति मेरी संवेदना एवं लक्ष्मीकांत जी को विनम्र श्रद्धांजली । @BJP4India @BJP4MP
— Uma Bharti (@umasribharti) May 31, 2021