मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी एवं नरसिंहपुर में प्रारंभ होंगे सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर
केन्द्रीय
इस्पात, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेन्द्र
प्रधान ने कहा है कि मोइल कंपनी के माध्यम से मध्यप्रदेश के मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी एवं नरसिंहपुर जिले में सर्वसुविधायुक्त कोविड
केयर सेंटर बनाए जाएंगे, जिनमें
ऑक्सीजन लाइन, ऑक्सीजन
कंसन्ट्रेटर के साथ वेटीलेटर्स की भी सुविधा होगी। साथ ही मध्यप्रदेश में 11 पी.एस.ए. ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र लगाए जाएंगे। प्रदेश को
अतिरिक्त क्राइयोजैनिक ऑक्सीजन टैंकर भी प्रदान किए जाएंगे।
श्री
धर्मेन्द्र प्रधान एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रालय से वीडियो
कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। सहकारिता
मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया भी उपस्थित थे।
हर बेड पर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर
मंडला
जिले में 100 बिस्तरीय, बालाघाट में 100 बिस्तरीय, डिंडौरी में 50 बिस्तरीय, सिवनी में 60 बिस्तरीय
तथा नरसिंहपुर में 40 बिस्तरीय
सीसीसी बनाए जा रहे हैं, जिन
पर ऑक्सीजन लाइन की सुविधा के अलावा हर बैड पर अधिक क्षमता के ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर
भी लगाए जाएंगे। साथ ही कुल 50 वेन्टीलेटर
भी लगाए जाएंगे।
बीना में 25 एम.टी. का बॉटलिंग प्लांट भी
केन्द्रीय
मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि बीना में बॉटलिंग प्लांट भी शुरू किया
जाएगा, जो प्रतिदिन 25 एम.टी.
ऑक्सीजन सिलेंडर में भरेगा। बीना में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 91-91 एम.टी. के दो ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग व कमीशनिंग हो
गई है।
जून तक लग जाएंगे सभी पी.एस.ए. संयंत्र
मुख्यमंत्री
श्री चौहान ने कहा कि जून माह तक प्रदेश में 11 पी.एस.ए.
ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ हो जाएंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि इनमें
से कुछ प्लांट मई में ही पूर्ण करवाए जाएंगे। ये प्लांट देवास, धार, मंडला, होशंगाबाद, पन्ना, दमोह, छतरपुर, सीधी, भिंड, राजगढ़ एवं शाजापुर में लगाए जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश को दे रहे हैं बड़ी मदद
मुख्यमंत्री
श्री चौहान ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री प्रधान कोविड संकटकाल में मध्यप्रदेश
को बड़ी मदद दे रहे हैं। बीना में सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर प्रारंभ हो रहा
है। ऑक्सीजन प्लांट, बॉटलिंग
प्लांट प्रारंभ हो रहे हैं तथा मोइल और गेल आदि कंपनियों के माध्यम से मध्यप्रदेश
में कोविड केयर सेंटर तथा अन्य सुविधाएँ प्रदाय की जा रही हैं। श्री प्रधान
मध्यप्रदेश से राज्यसभा के सदस्य हैं।