कोरोना पीड़ित गांव भी अब भगवान भरोसे : राहुल गांधी | Rahul Gandhi On Corona - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 9 मई 2021

कोरोना पीड़ित गांव भी अब भगवान भरोसे : राहुल गांधी | Rahul Gandhi On Corona

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के गांवों में फैलने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि ग्रामीण इलाकों में महामारी से निपटने के इंतज़ाम शहरों से बहुत बदतर है इसलिए अब शहरों की तरह गांव भी भगवान भरोसे हैं।

श्री गांधी ने ट्वीट किया,“शहरों के बाद, अब गाँव भी परमात्मा पर निर्भर। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर अब गांव में बरपा रही है कहर।

कोरोना पीड़ित गांव भी अब भगवान भरोसे : राहुल गांधी


एक अन्य ट्वीट उन्होंने सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत नए संसद भवन और नए प्रधानमंत्री आवास के निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च करने को लेकर सवाल उठाए और कहा कि इस समय देश की प्राथमिकता ऑक्सीजन के बिना दम तोड़ रहे लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर उन्हें राहत देना है।

श्री गांधी ने ट्वीट किया,“देश को प्रधानमंत्री आवास नहीं, सांस चाहिए।