MP NPS News : राष्ट्रीय पेंशन योजना में शासकीय अंशदान अब 14 प्रतिशत - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 28 मई 2021

MP NPS News : राष्ट्रीय पेंशन योजना में शासकीय अंशदान अब 14 प्रतिशत

 MP NPS  News : राष्ट्रीय पेंशन योजना में शासकीय अंशदान अब 14 प्रतिशत

MP NPS  News : राष्ट्रीय पेंशन योजना में शासकीय अंशदान अब 14 प्रतिशत



राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय पेंशन योजना में शासकीय अंशदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया।

 

उप सचिव वित्त श्री अखिल कुमार वर्मा ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय पेंशन योजना में अब कर्मचारियों का मासिक अंशदान, वेतन और मंहगाई भत्ते का 10 प्रतिशत होगा तथा राज्य शासन का मासिक अंशदान मंहगाई भत्ते और वेतन का 14 प्रतिशत होगा। यह प्रावधान एक अप्रैल 2021 से लागू किया गया है। राष्ट्रीय पेंशन योजना एक जनवरी 2005 या उसके बाद नियुक्त शासकीय सेवकों के लिए लागू की गई है।