भीषण महामारी आई है जो हमारी परीक्षा ले रही :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |Svere epidemic that is testing us - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 14 मई 2021

भीषण महामारी आई है जो हमारी परीक्षा ले रही :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |Svere epidemic that is testing us

 

नयी दिल्ली 14 मई 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से हो रहे नुकसान पर अफसोस जारी करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत इसके खिलाफ हिम्मत नहीं हारेगा तथा लड़ेगा और जीतेगा ।

श्री मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किसानों को आठवीं किश्त जारी करने के बाद अपने संबोधन में कहा , “ एक सौ साल बाद भीषण महामारी आई है जो हमारी परीक्षा ले रही है । यह अदृश्य दुश्मन और भूरूपिया भी है । बहुत से लोगों ने अपने करीबियों को खोया है । पिछले कुछ समय से लोग कष्ट सह रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी और वैज्ञानिक कोविड चुनौती का मुकाबला कर रहे हैं । संसाधनों के गतिरोध को दूर किया जा रहा है । सेना के सभी अंग पूरी शक्ति से जुटे हैं तथा कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं । ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिया दूर दराज के क्षेत्रों से ऑक्सीजन रेल चलाई जा रही है ।