WhatsApp Breaking News : प्राइवेसी पॉलिसी ना मानने वाले यूजर्स नहीं उठा पाएंगे इन फीचर्स का फायदा
WhatsApp ने अपने यूजर्स को बड़ी राहत देते हुए कहा है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी
स्वीकार करने की समय सीमा को खत्म कर दिया है। कंपनी की तरफ से बताया गया कि अगर
कोई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करता है तो भी उसका अकाउंट सस्पेंड या डिलीट
नहीं किया जाएगा। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की आप इन नियमों को एक्सेप्ट करने से
बच जाएंगे।
प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट करने के रिमाइंडर
आते रहेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक के
स्वामित्व वाली कंपनी अब उन यूजर्स के अकाउंट की फैसिलिटीज या फीचर्स को सिमित कर
देगी जो प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करेंगे। इसीलिए व्हाट्सऐप नई गोपनीयता
नीति के बारे में उपयोगकर्ताओं को रिमाइंडर भेजना जारी रखेगा।
पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने पर कई सर्विसेज का
यूज नहीं कर पाएंगे आप
WhatsApp के एक प्रवक्ता ने एंड्रॉइड सेंट्रल को बताया कि जिन यूजर्स ने नई
नीति को स्वीकार नहीं किया है। वे लोग व्हाट्सऐप से जुड़ी कई सर्विसेज का यूज नहीं
कर पाएंगे। यानी की कंपनी उन्हें Limited Functionality Mode में डाल देगी। ये व्हाट्सऐप यूजर्स
अपनी चैट लिस्ट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे लेकिन वे वॉयस और वीडियो कॉल का जवाब दे
पाएंगे। व्हाट्सऐप भी इन यूजर्स को मिस्ड वॉयस या वीडियो कॉल वापस करने की अनुमति
देगा। नोटिफिकेशन भी आती रहेंगी और यूजर्स मेसेज को पढ़ भी पाएंगे और साथ ही
उन्हें जवाब दे पाएंगे। लेकिन यह केवल कुछ हफ्तों के लिए जारी रहेगा।
इन सर्विसेज पर लगाई जाएगी रोक
WhatsApp पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने वालो को सभी कॉल और मैसेज प्राप्त होना बंद हो जाएंगे। इसका मतलब है कि यूजर्स को नई नीति को स्वीकार करना ही होगा वरना वो आपना अकाउंट खो देंगे।
इससे ऐसा लगता है कि WhatsApp अभी भी उपयोगकर्ताओं को नई गोपनीयता नीति को स्वीकार करने पर विचार करने के लिए अधिक समय देना चाहता है।
व्हाट्सऐप ने यूजर्स को समय देने के लिए भी
पहले भी डेडलाइन बढ़ा कर 8
फरवरी से 15 मई किया था।