अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 |7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2021|
Antarrashtriya Yog Divas 2021
7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2021 | International Yoga Day 2021
21 जून, 2021 को विश्व स्तर पर 7 वें ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’( International Yoga Day) का आयोजन किया जाएगा ।
आईडीवाई 2021 इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का 7वां संस्करण है। इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) का 7वां संस्करण 21 जून को होगा, जिसे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी की पहल पर वर्ष 2014 में सर्वसम्मति से संयुक्त राष्ट्र
महासभा द्वारा आईडीवाई के रूप में मान्यता दी थी।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शरुआत कब हुई
विश्व स्तर पर सर्वप्रथम वर्ष 2015 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
किया गया था। इस वर्ष यह छठा अवसर है जब पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
का आयोजन किया गया है।
11 दिसंबर 2014 को ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा’ के 69 वें सत्र के दौरान एक प्रस्ताव पारित
करके 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस/विश्व
योग दिवस के रूप में मनाए जाने के लिये मान्यता दी गई थी।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के इस सत्र को संबोधित
करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व में योग को पहचान दिलाने
एवं योग की महत्ता से विश्व को अवगत कराते
हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा के इस सत्र में विश्व योग दिवस घोषित किये जाने से
संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद संयुक्त
राष्ट्र महासभा के 123 सदस्यों की इस बैठक में
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रस्ताव को रखा गया जिसमे 177 देशों के प्रतिनिधियों द्वारा इस
प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर इस प्रस्ताव को
मज़ूरी दी गई थी।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून ही क्यों
- भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के अनुसार, ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन हो जाता है, जिसके बाद 21 जून वर्ष का सबसे बड़ा दिन माना जाता है।
- 21 जून को सूर्य कुछ शीघ्र उगता है तथा देर से डूबता है।
- भारतीय परंपरा में दक्षिणायन के समय को आध्यात्मिक विद्या प्राप्त करने के लिये बेहद अनुकूल समय माना जाता है।
- 11 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस/विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने को मान्यता दी थी।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम Yoga Divas Ki Theme
वर्ष 2020 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम
वर्ष 2020 के लिये संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘स्वास्थ्य के लिये योग- घर पर योग’ (Yoga for Health-Yoga at Home) दी गई।
योग क्या है
- ‘योग’ शब्द की उत्पत्ति संस्कृत भाषा से हुई है इसके अर्थ है- किसी व्यक्ति के शरीर एवं चेतना का मिलन या एकजुट होना।
- योग एक प्राचीन शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई थी।
आयुष मंत्रालय एवं योग
- वर्ष 2019 में ‘आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी’ (आयुष) (Ministry of Ayurveda, Yoga & Naturopathy, Unani, Siddha and Homoeopathy- AYUSH) मंत्रालय द्वारा अपने 'कॉमन योग प्रोटोकॉल' में, यम, नियमा, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि, बन्ध और मुद्रा, सत्कर्म, युक्ताहार, मंत्र-जाप, युक्ता-कर्म जैसे लोकप्रिय योग 'साधना' को सूचीबद्ध किया गया है।
- आयुष प्रोटोकॉल योग दिवस को ‘फोल्डिंग हैंड लोगो’ (Folding-Hands Logo) के साथ वर्णित करता है
- हाथों की यह मुद्रा सार्वभौमिक चेतना के साथ व्यक्तिगत चेतना का मिलन, मन एवं शरीर, मनुष्य एवं प्रकृति के बीच एक परिपूर्ण सामंजस्य, स्वास्थ्य और कल्याण के लिये एक समग्र दृष्टिकोण को अभिव्यक्त करती है।
- लोगो में प्रयुक्त भूरे रंग के पत्ते पृथ्वी तत्व, हरे पत्ते-अग्नि तत्व के तथा नीला रंग सूर्य की ऊर्जा एवं प्रेरणा के स्रोत का प्रतीक है।
योग का महत्त्व
- योग को प्राचीन भारतीय कला के एक प्रतीक के रूप में देखा जाता है।
- जीवन को सकारात्मक और ऊर्जावान बनाए रखने में योग महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- वर्तमान समय में जब कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से संपूर्ण विश्व त्रस्त है ऐसे समय में भी लोग अनुलोम-विलोम, प्राणायाम जैसी योग-विधियों के माध्यम से अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहे हैं।
- इसके अलावा शरीर के किसी हिस्से में दर्द हो या फिर मानसिक तनाव इन सभी को बिना किसी नकारात्मक प्रभाव के ठीक करने में योग एक बहेतर विकल्प है, जिसे संपूर्ण विश्व विश्व द्वारा स्वीकारा जा रहा है।
7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2021 का 100 दिवसीय काउंटडाउन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को देखते हुए 100 दिनों का काउंटडाउन एक
महत्वपूर्ण सालाना कार्यक्रम है। मंत्रालय को आईडीवाई-2021 तक 100 दिन चलने वाले कार्यक्रमों में योग के माध्यम से “स्वास्थ्य एवं खुशहाली के लिए जनांदोलन”शुरू होने की उम्मीद है। इस समय जब देश
और दुनिया का ध्यान महामारी के नकारात्मक प्रभावों से उबरने पर केंद्रित है, ऐसे में यह आंदोलन प्रासंगिक है और
कोविड-19 की महामारी से उबरने में इसका अहम
योगदान होगा। साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य, निवारक दवा और शारीरिक व मानसिक दोनों मोर्चों पर व्यक्तिगत देखभाल
पर ज्यादा जोर बढ़ेगा।
100 दिनों के काउंटडाउन का शुभारम्भ माननीय मंत्री द्वारा 13.03.2021 को एमडीएनआईवाई, नई दिल्ली में सुबह 7.30 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर यह
सीवाईपी (सामान्य योग प्रोटोकॉल)- आधारित गतिविधि का शुभारम्भ होगा, जिसका मंत्रालय और सहयोगी संगठनों के
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा।
आईडीवाई 2021 इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का 7वां संस्करण है। इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) का 7वां संस्करण 21 जून को होगा, जिसे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी की पहल पर वर्ष 2014 में सर्वसम्मति से संयुक्त राष्ट्र
महासभा द्वारा आईडीवाई के रूप में मान्यता दी थी।
हर साल माननीय प्रधानमंत्री आईडीवाई के आयोजन में खुद राष्ट्र की अगुआई करते रहे हैं। बीते साल यह स्थान लेह था, लेकिन महामारी के कारण शारीरिक उपस्थिति के साथ यह कार्यक्रम नहीं हुआ था। हालांकि, योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षकों के रूप में एमडीएनआईवाई द्वारा संघ शासित क्षेत्र लद्दाख के लगभग 100 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया था। योग प्रशिक्षकों और शिक्षकों से क्षेत्र में पर्यटन के विकास में मदद मिलती है। माननीय मंत्री इन योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षकों के लिए रीओरिएंटेशन कार्यक्रम का भी शुभारम्भ करेंगे। माननीय मंत्री एमडीएनआईवाई द्वारा 100 दिवसीय लॉन्च के दौरान सीवाईपी के सजीव प्रदर्शन में भी भाग लेंगे।