मदरसा में बम विस्फोट से मौलवी की मौत,मदरसा में एक ट्रंक में रखा था बम! धमाके के बाद से आसपास के सभी पुरुष फरार
बिहार के बांका में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चमरेली नवटोलिया गांव के एक मदरसा में मंगलवार की सुबह शक्तिशाली बम विस्फोट होने से पूरा मदरसा जमींदोज हो गया. बम इतना शक्तिशाली था कि मदरसा से सटे मस्जिद के कई भाग भी क्षतिग्रस्त हो गये. बम विस्फोट के बाद गांव में पूरा अंधेरा छा गया और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना के बाद सभी पुरुष गांव छोड़कर फरार हो गये, जबकि विस्फोट की आवाज से आसपास के गांव के ग्रामीण भी दहशत में आ गये. इस घटना में मदरसे के मौलवी की मौत हो गई और करीब चार लोगों के भी जख्मी होने की सूचना है. हालांकि जख्मी का कहीं अता-पता नहीं चल रहा है, मौके पर जांच के लिए पहुंची फॉरसिक टीम ने पाया कि बम विस्फोट से ही मदरसा उड़ा है
मदरसा में रखे एक ट्रंक में कई शक्तिशाली बम होने के संकेत
पुलिस ने घटनास्थल पर से जेसीबी की मदद से मलबा हटाना शुरू किया. इसी दौरान मदरसा में रखे एक ट्रंक में कई शक्तिशाली बम होने के संकेत मिल रहे हैं. पुलिस ने मदरसा के मलबे से बम बनाने के सामान व ट्रंक को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि ट्रंक में कई दर्जन बम छुपा कर रखा गया था. इसके अचानक फटने से पूरा मदरसा ढह गया. ग्रामीणों अभी यही कहना है कि मदरसे में बम रखा हुआ था,जिससे विस्फोट हुआ, स्थानीय लोगों ने बताया कि बम विस्फोट की घटना के बाद आसपास के सभी पुरुष घर छोड़कर फरार हो गए हैं, जबकि घरों में मौजूद महिलाएं कुछ भी बताने से इनकार कर रही है
बम की क्षमता का अंदादा इस बात से लगाया जा सकता है कि, विस्फोट के बाद मदरसा पूरी तरह जर्मीदोज हो गया और आसपास के कई घरों में भी दरारें आ गई है. बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों से पास के गांव मजलिसपुर से इस गांव का विवाद चलता रहा है. नवटोलिया और मजलिसपुर गांव में हर महीने विवाद होता है, जिसमें दोनों तरफ के कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, अभी 20 दिन पहले भी विवाद हुआ था. विवाद और मदरसे में रखे गए बम को एक साथ जोड़कर पुलिस जांच कर रही है.
इस पूरी घटना में सबसे अच्छी बात यह रही कि लॉकडाउन के चलते मदरसा बंद था जिससे कि मदरसा में पढ़ने वाले बच्चे अपने अपने घरों में थे, जिस वजह वजह से ज्यादा जान माल का नुकसान नहीं हुआ अगर मदरसा में बच्चे होते तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.