इंदिरा हृदयेश का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीशोक व्यक्त किया ।Indira Hridyesh
नयी दिल्ली 13 जून
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
सुश्री हृदयेश कांग्रेस हाईकमान के साथ होने वाली बैठक में शामिल होने दिल्ली आई थी। यहां उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन गया। वह 80 वर्ष की थीं।
वह उत्तराखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष की नेता और हल्द्वानी से विधायक थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने रविवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “ डॉक्टर इंदिरा हृदयेश जी ने विभिन्न सामुदायिक सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने एक प्रभावशाली विधायक के रूप में पहचान बनाई। साथ ही उन्हें प्रशासन का भी काफी अनुभव था। उनके निधन से दुखी हूं ।उनके परिजनों तथा समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।”