मीडिया की आवाज दबाने की तैयारी में शिवराज सरकार :कमलनाथ ।MP Public Relations News
![]() |
File Photo |
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को आरोप लगाया है कि वर्तमान शिवराज सरकार मीडिया पर शिकंजा कसने, मीडिया की आवाज दबाने, उसे खरीदने की खुलेआम अधिकारिक तैयारी कर रही है। लेकिन उसे यह नहीं पता कि मीडिया की स्वतंत्र आवाज को दबाने खरीदने की उसकी कोशिश कभी सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इतिहास में आज तक मीडिया की आवाज को कभी कोई ना दबा पाया है और ना खरीद पाया है नाथ ने कहा कि मीडिया पर शिकंजा कसने के लिये जनसंपर्क विभाग को पंगु बनाकर, उसका सारा काम एक निजी एजेंसी को सौंपने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी को ठेका मिलने के बाद प्रदेश में तैनात योग्य जनसंपर्क अधिकारियों के पास काम ही नहीं बचेगा। अखबारों की कतरन काटना, मुख्यमंत्री और सरकार की नीतियों के लिए विज्ञापन और विज्ञप्ति तैयार करना, इंवेंट करना, मीडिया संस्थानो से संपर्क करना, मीडिया में प्रकाशित समाचारों की समीक्षा तक का काम निजी एजेंसी को देने की तैयारी है।' जनसंपर्क विभाग में तैनात कर्मचारी व अधिकारियों की नौकरी पर भी संकट आ जायेगा और विभाग में पहले से ही खाली पदों पर योग्य युवाओं की भर्ती का रास्ता भी बंद हो जाएगा।