मध्य प्रदेश का 400वाँ अति उच्चदाब का सब स्टेशन सिवनी जिले में
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मंशानुसार प्रत्येक अति
उच्चदाब सब स्टेशन में सप्लाई के लिए एक से अधिक विकल्प की व्यवस्था रखने के लिए
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने सिवनी जिले के तहसील मुख्यालय घंसौर में
प्रदेश का 400वाँ अति उच्चदाब का सब
स्टेशन ऊर्जीकृत किया है। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक श्री
सुनील तिवारी ने जानकारी दी है कि कंपनी ने सिवनी जिले के घंसौर में अति उच्चदाब
का एक नया 132 केवी सब स्टेशन स्थापित
किया है। इसके अलावा प्रदेश में 400 केवी के 14 सब स्टेशन तथा 220 केवी के 84 सब स्टेशन क्रियाशील हैं।
घंसौर उच्चदाब विद्युत सब स्टेशन
350 गाँवों
के 21 हजार
उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
अति उच्चदाब सब स्टेशन के प्रारंभ हो जाने से आदिवासी क्षेत्र
घंसौर में घने जंगलों और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच बसे 350 गाँव के करीब 21 हजार उपभोक्ताओं को
गुणवत्तापूर्ण सतत् विद्युत प्रदाय की जा सकेगी।
घंसौर उच्चदाब विद्युत सब स्टेशन का उपयोग
ब्राडगेज रेल को मिलेगी बिजली
घंसौर सब स्टेशन में 132 केवी नैनपुर सब स्टेशन से 132 केवी का एक फीडर लाया गया है। 132 केवी सब स्टेशन घंसौर से रेलवे के लिए 132 केवी का एक आरटीएस फीडर
भी तैयार किया गया है। सब स्टेशन शुरू होने के साथ ही मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन
कंपनी ने 132 केवी के रेलवे ट्रेक्शन
फीडर को सप्लाई देना प्रारंभ कर दिया है।
सिवनी जिले में यह चौथा अति उच्चदाब का सब स्टेशन होगा। इसके पहले जिले को 220 केवी सब स्टेशन सिवनी, 132 केवी सब स्टेशन सिवनी तथा 132 केवी लखनादौन से विद्युत आपूर्ति की जाती थी। उल्लेखनीय है कि सिवनी जिले में सर्वप्रथम 132 केवी सब स्टेशन की स्थापना सिवनी में 3 फरवरी 1975 को हुई थी।