06 जुलाई
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष
राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदा घोटाला, आसमान छूती तेल की कीमतों तथा
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की बिक्री को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए आज
कहा कि इस तरह के जनविरोधी कदम उठाना इस सरकार की पहचान बन चुकी है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि ईंधन तथा
खाद्य तेलों के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं और सरकार निजीकरण को
बढ़ावा देकर और राफेल जैसे सौदों में अपने मित्रों के बचाव में लगी है।
श्री गांधी ने ट्वीट किया "मित्रों’ वाला राफेल है, टैक्स वसूली- महंगा तेल है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम-सरकारी बैंक की अंधी सेल है। सवाल करो तो जेल है। मोदी सरकार __ है!"
Fill in the blank:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 6, 2021
‘मित्रों’ वाला राफ़ेल है
टैक्स वसूली- महंगा तेल है
PSU-PSB की अंधी सेल है
सवाल करो तो जेल है
मोदी सरकार ____ है!