2021 संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से
02 जुलाई
संसद का मानसून सत्र 19
जुलाई से शुरू हो कर 13 अगस्त तक चलेगा ।
लोकसभा सचिवालय ने आज यहां बताया कि 17वीं
लोकसभा का छठा सत्र 19 जुलाई सोमवार से शुरू होगा और सरकारी कामकाज निपटाने के बाद
13 अगस्त को संपन्न होगा।
राज्यसभा सचिवालय ने भी कहा कि राज्यसभा का
254वां सत्र 19 जुलाई से शुरू हो कर 13 अगस्त तक चलेगा।
दोनों सदनों में 19 बैठकें होंगी।