दुखद समाचार : बच्चे को बचाने आई भीड़ कुएं में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू। Vidisha Breaking News
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले सबसे बड़े शहर गंजबासौदा में एक कुएं में 15 से ज्यादा लोगों के गिर जाने का समाचार मिल रहा है। पत्रकार श्री अंकित शर्मा ने बताया कि कुछ लोगों को निकाल लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
घटना लालपठार इलाके की है। कुएं में एक बच्चा गिर गया था। उसे बचाने के लिए 40 से ज्यादा लोग कुएं के आसपास जमा थे। कुएं की बाउंड्री वॉल कमजोर थी। लोगों की भीड़ जमा हो जाने के कारण बाउंड्री वॉल टूट गई और बाउंड्री वॉल के सहारे कुएं के अंदर झांक रहे सभी लोग कुएं में गिर गए। प्राथमिक तौर पर बताया गया है कि गिरने वालों की संख्या 15 से ज्यादा है। स्थानीय स्तर पर कोशिश की जा रही है, लोकल पुलिस और एसडीएम मौके पर मौजूद हैं। कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि विदिशा ज़िले के गंजबासौदा थानांतर्गत कुछ लोगों के कुएँ में गिरने की प्रारंभिक सूचना मिली है। घटनास्थल पर एसडीएम उपस्थित हैं। मेरे निर्देश पर ज़िला कलेक्टर व एसपी भी पहुँच रहे हैं। प्रशासन की टीम तत्परता के साथ बचावकार्य में जुटी हुई है।