मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के आवेदन पत्र वर्ष 2021
वर्ष 2020-21 के मुख्यमंत्री उत्कृष्टता
पुरस्कार के आवेदन पत्र आमंत्रित करने हेतु प्रदेश स्तर के दो प्रमुख समाचार
पत्रों में दिनांक 01 अगस्त 2021 को विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है, जिसमें आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम
तिथि 06 सितम्बर 2021 नियत है। विज्ञापन के संदर्भ में प्राप्त होने वाले व्यक्ति
( Individual) / दल
(Team) संस्था
/ (Institution) पुरस्कारों
के आवेदन पत्रों के संबंध में पुरस्कार नियम के पैरा-2 (1) (2) के अनुसार वर्ष
2021 में प्रदान किए जाने वाला पुरस्कार पूर्व वित्तीय वर्ष (अर्थात् 1 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021) तक आवेदकों द्वारा किए गए कार्यो
के लिए ही दिया जाएगा। अतः उक्त अवधि के कार्य / कार्यों के संबंध में प्राप्त हुए
आवेदन पत्रों को ही विचार क्षेत्र की परिधि में लिया जावे। विज्ञापन के संदर्भ में
पुरस्कार नियमों के प्रावधान अनुसार आपका ध्यान आकृष्ट कर अनुरोध है कि उक्त
पुरस्कार हेतु प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर निम्नानुसार आवश्यक कार्यवाही
सुनिश्चित करें