मराठवाड़ा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 176 नये मामले सामने और तीन लोगों की मौत Marathwada Updates - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 30 अगस्त 2021

मराठवाड़ा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 176 नये मामले सामने और तीन लोगों की मौत Marathwada Updates

 मराठवाड़ा  में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 176 नये मामले सामने और तीन लोगों की मौत 

मराठवाड़ा  में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 176 नये मामले सामने और तीन लोगों की मौत Marathwada Updates


औरंगाबाद, 30 अगस्त 


महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 176 नये मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से बीड़ सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां 95 नये मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद लातूर में 20 मामले दर्ज किये गये और एक व्यक्ति की मौत हो गई। औरंगाबाद में 28 मामले, उस्मानाबाद में 21 मामले, नांदेड़ में छह मामले, परभणी में चार मामले, जालना और हिंगोली में एक-एक नये मामले दर्ज किए गये।